किशनगंज : स्कॉर्पियो से 890 लीटर विदेशी शराब बरामद, चालक फरार

किशनगंज,07अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, सदर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार की शाम 890 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। यह शराब एक उजले रंग की स्कॉर्पियो वाहन में लोड थी, जिसे पश्चिम बंगाल से बिहार लाया जा रहा था।जानकारी के अनुसार, सदर थाना पुलिस द्वारा मिलन पल्ली रोड के समीप चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान पश्चिमपाली की ओर से आ रही एक स्कॉर्पियो को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक पुलिस को देखते ही वाहन को तेजी से भगाते हुए मिलन पल्ली रोड की ओर भाग निकला। मदरसा के पास पहुंचने पर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।
वाहन की तलाशी लेने पर पुलिस ने उसमें लोड 890 लीटर विदेशी शराब बरामद की। इस मामले में मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि शराब कहां से लाई गई थी और इसे कहां डिलीवर किया जाना था। साथ ही जब्त वाहन के मालिक की भी पहचान की जा रही है।