देशराज्य

ट्रांसफर कराने को लेकर 71 वर्षीय आबकारी मंत्री एच.वाई.मेती अश्लील हरकत करते कैमरे में कैद हुए….

हाल ही में आम आदमी पार्टी के नेता संदीप कुमार राशन कार्ड बनाते पकडे गए थेl जिसके बाद आम आदमी पार्टी की जमकर बेईज्ज़ती हुई थी।संदीप कुमार का वीडियो वायरल होने के बाद नेताओं में राशन कार्ड बनाने को लेकर जैसे होड़ सी मच गई थी,आये दिन हम सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो वायरल होते देखतें रहते हैं,कभी कोई नेता बंद कमरे में राशन कार्ड बनाते दिखता है तो कोई खुले आम सबके सामने सरकारी गाड़ी में ही राशन कार्ड बना रहा होता है,अब इस रेस में एक और नेता का नाम शामिल हो गया हैं ।

h-y-meti
POSTED BY:-टीम केवल सच DECEMBER 15,2016

ये पहली बार नहीं है जब कोई बड़ा नेता ऐसे काम करता पकड़ा जाए,लेकिन इस बार हद ही हो गई ।इस जाने-माने बड़े नेता ने बंद कमरे में लड़की के साथ गन्दी हरकतें करना शुरू कर दिया लेकिन इस नेता की ये हरकत किसी तरह कैमरे में कैद हो गई…ये नेता कांग्रेस पार्टी का जाना-माना चेहरा है जो आज ये अश्लील हरकत करता कैमरे में कैद हो गया ।जब आपको इसका नाम पता लगेगा आपके भी पैरों तले ज़मीन ख़िसक जायेगी ।आपको बता दें कि जो शख्स नज़र आ रहा हैं वो कोई और नहीं बल्कि कर्नाटक के कांग्रेसी पार्टी के 71 वर्षीय आबकारी मंत्री एच.वाई.मेती हैं जो वीडियो में एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में नज़र आ रहे हैं। एक आरटीआई एक्टिविस्ट ने एक वीडियो को दिखाते हुए मेती का नाम सेक्स स्कैंडल में बताया,एक्टिविस्ट ने उनपर आरोप लगाया कि एक वीडियो में मेती महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में नजर आए हैं ।आरोप के मुताबिक एच.वाई.मेती ने महिला के सामने उसके ट्रांसफर को लेकर सेक्स की डिमांड रखी थी ।मंत्री और महिला के इस वीडियो को कुछ टीवी चैनलों पर भी दिखाया गया था,जिसके बाद ये वीडियो वायरल हो गया ।हलाकि मंत्री एच.वाई.मेती ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताते हुए इसे विरोधियों की साजिश करार दी है और जांच की अपील करते हुए 14 दिसंबर को अपने मंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया।

आपको बता दें कि मेती को जून 2016 में कैबिनेट में हुए फेरबदल के बाद मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था।इससे पहले भी सिद्धारमैया सरकार के एक और मंत्री अपनी अश्लील हरकत की वजह से विवादों में घिरे थे जिसमे तनवीर सैत को टीपू जयंती के मौके पर मोबाइल फोन पर अश्लील क्लिप देखते हुए भी पाया गया था ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button