देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

श्मशान घाट के काली माँ मंदिर के पुजारी की हत्या, पुजारी के मौसेरे भाई ने दर्ज करायी हत्या की प्राथमिकी

नगर थाना क्षेत्र के कंधवारा स्थित श्मशान घाट के काली माँ मंदिर के पुजारी की शनिवार की देर रात अपराधियों ने मंदिर से खींचकर गोलियों से भून डाला। पुजारी के सिर में पांच गोलियां मारी गई है। मृत पुजारी की पहचान सिसवन थाना क्षेत्र के बिंदवल निवासी स्वर्गीय चंद्रिका चौधरी के 40 वर्षीय पुत्र कृष्णा यादव उर्फ कृष्णा बाबा के रूप में हुई है।पुजारी कृष्णा यादव लगभग 10-12 वर्षों से कंधवारा स्थित श्मशान घाट के काली मंदिर में पुजारी थे और मंदिर में ही रहकर पूजा पाठ व मंदिर की देखरेख करते थे। हत्या का कारण मंदिर की जमीन का विवाद बताया जा रहा है।शौच के लिए जा रहे थे तो मंदिर परिसर में खून से लथपथ पुजारी का शव देखकर अचंभित हो गए। सूचना पर नगर थाना इंस्पेक्टर सुबोध कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। प्रभारी डीएसपी सह महाराजगंज एसडीपीओ संजीत कुमार प्रभात भी घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। घटनास्थल से पांच 9 एम एम की गोली का खोखा बरामद हुआ है।

  • पुजारी के मौसेरे भाई ने दर्ज करायी हत्या की प्राथमिकी।
  • सुबह मंदिर परिसर में ग्रामीणों ने देखा पुजारी का खून से लथपथ शव।
  • कई बार पुजारी को जान से मारने की धमकियां हत्यारों द्वारा दी जा चुकी।
  • भू माफियाओं के नजर में थे पुजारी हत्यारों की मंशा पूरी जमीन हड़पने की।

ग्रामीणों की मानें तो मुक्ति धाम के पुजारी 40 वर्षीय कृष्णा यादव का कंधवारा में ननिहाल था और वह अपने ननिहाल में ही रहते थे।मंदिर के आस-पास 12 बीघा से अधिक की जमीन है, जिसपर कई भू-माफियाओं की निगाह लगी हुई थी।पुजारी कृष्णा यादव हमेशा इस बात को लेकर भू माफियाओं का विरोध करते थे।टाउन इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने बताया कि नामजद भू-माफियाओं की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी शुरु कर दी है।घटना की जांच के लिए डॉग स्क्वायड टीम को बुला लिया गया है,जल्द ही घटना के तह तक पहुंच कर अपराधियों की पहचान करके उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।हत्या के शिकार पुजारी कृष्णा यादव के मौसेरे भाई बड़हरिया थाना क्षेत्र के बलरामपुर निवासी चंद्रिका चौधरी के पुत्र अशोक यादव ने हत्या की नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।दर्ज करायी गई प्राथमिकी में चर्चित भू-माफिया कंधवारा निवासी बाबूराम यादव के पुत्र जीवन यादव तथा जुगल शाह के पुत्र विजय साह के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है।प्राथमिकी में उल्लेख है कि 12 बीघा से अधिक जमीन मंदिर की है, इसी जमीन के विवाद को लेकर कई बार पुजारी को जान से मारने की धमकियां हत्यारों द्वारा दी जा चुकी थी।हत्यारों की मंशा पूरी जमीन हड़पने की थी।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button