किशनगंज : अभियान बसेरा–2 के तहत 78 लाभुकों को मिला बंदोबस्ती पर्चा

किशनगंज,02जनवरी(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले में भूमिहीन एवं पात्र परिवारों को स्थायी भूमि अधिकार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से संचालित अभियान बसेरा–2 के तहत शुक्रवार को 78 लाभुकों के बीच बंदोबस्ती पर्चा का वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी विशाल राज ने की।
इस अवसर पर किशनगंज जिले के किशनगंज, पोठिया एवं कोचाधामन प्रखंड के सुयोग्य श्रेणी के कुल 78 लाभुकों को बंदोबस्ती पर्चा प्रदान किया गया। पर्चा वितरण के दौरान जिला पदाधिकारी ने सभी लाभुकों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं।
जिलाधिकारी विशाल राज ने लाभुकों को स्पष्ट रूप से बताया कि बंदोबस्ती की गई भूमि बेचने हेतु नहीं है। यदि किसी भी स्थिति में भूमि की बिक्री की जाती है तो वह भूमि स्वतः सरकार के अधीन चली जाएगी। उन्होंने लाभुकों से भूमि का सही एवं वैधानिक उपयोग करने की अपील की।
कार्यक्रम में अपर समाहर्ता (ADM) अमरेन्द्र कुमार पंकज, डीसीएलआर, अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत कुमार सिंह, किशनगंज, पोठिया एवं कोचाधामन के अंचलाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
इस दौरान अधिकारियों द्वारा लाभुकों को अभियान बसेरा–2 के उद्देश्य, इसके अंतर्गत प्राप्त अधिकारों एवं दायित्वों की विस्तृत जानकारी दी गई। जिला प्रशासन ने यह भी सुनिश्चित किया कि पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता एवं नियमों के अनुरूप संपन्न हो।
जिला प्रशासन द्वारा अभियान बसेरा–2 के प्रभावी क्रियान्वयन के माध्यम से भूमिहीन परिवारों को स्थायी भूमि अधिकार प्रदान करने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।



