जमशेदपुर, थर्ड झारखंड स्टेट गतका चैंपियनशिप में पूर्वी सिंहभूम को दो स्वर्ण सहित 7 मेडल।

तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर , रॉयल ऑर्किड इंटरनेशनल स्कूल बरही में आयोजित थर्ड झारखंड स्टेट गतका चैंपियनशिप में पूर्वी सिंहभूम से सुहानी कुमारी एवं समृद्धि मिश्रा गोल्ड टी लक्ष्य शिवा सिल्वर विशाल प्रधान, श्रेया सिंह,अश्मित कुमार एवं आर्यन राज को ब्रांच मेडल हासिल हुआ ये सभी खिलाड़ी गोलमुरी स्थित राजेंद्र भवन में नियमित रूप से ताइक्वांडो मार्शल आर्ट एवं गतका का प्रशिक्षण सीनियर ताइक्वांडो कोच रवि शंकर से प्राप्त करते आ रहे हैं।
आज गोलमुरी स्थित झारखंड ताइक्वांडो अकैडमी एवं सोशल एक्शन के कार्यालय में संस्था के संरक्षक श्री शंभू चौधरी जी ने खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए उनके हौसला बढ़ाते हुए निकट भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन करने को प्रेरित किया।
आर एम एस स्कूल की मार्शल आर्ट प्रशिक्षिका समृद्धि मिश्रा एवं छात्रा सुहानी कुमारी को सर्वश्रेष्ठ गतका प्रमोटर का अवार्ड भी दिया और अन्य जिलों में यह दोनों खिलाड़ी स्कूल में स्टूडेंट को गतका की ट्रेनिंग देने जाया करते हैं ।उक्त अवसर पर श्री कृष्णा पब्लिक स्कूल के कोच दयाल सिंह मेहरा सेंट पीटर स्कूल के कोच आदित्य नाग अभिभावक मृणाल कांति मिश्रा के साथ ही बहुत सारे स्टूडेंट उपस्थित थे।