ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

इस्लामपुर नप चुनाव के लिये 60 लोगो ने दाखिल किया पर्चा, सात ने कटा एनआर।..

सोनू कुमार:-हिलसा (नालंदा):-इस्लामपुर नगर परिषद चुनाव के लिए हिलसा अनुमंण्डल कार्यालय में नामंकन जारी है।मंगलवार को विभिन्न पदों के लिये काफी गहमागहमी महौल में कुल 60 लोगो ने नामंकन का पर्चा दाखिल किया जबकि अलग अलग पदों के लिये सात उम्मीदवारों ने नजारत से एनआर की रशीद कटाया है। बुधवार को नामंकन का अंतिम समय है निकाय चुनाव के लिये अबतक कुल 97 उम्मीदवारों ने नामंकन का पर्चा दाखिल किया है।मंगलवार को भी नामंकन को लेकर अनुमंण्डल कार्यालय में गहमागहमी का महौल रहा वही समर्थकों की अपार भीड़ देखने को मिला । नामंकन कराने के बाद उम्मीदवार जैसे ही अनुमंण्डल कार्यालय से बाहर निकलने के बाद समर्थकों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया एव जिंदाबाद के नारे लगाए। बड़ी संख्या में नामंकन कराने के लिये पहुचे उम्मीदवारों की तादाद और समर्थकों की भीड़ को देखते हुए जहाँ अधिकारी व्यस्त दिखे वही भीड़ को नियंत्रण करने में पुलिस को पसीना छूटते रहे। निर्वाचन पदाधिकारी सह एसडीओ सुधीर कुमार ने मंगलवार को मुख्य पार्षद पद के लिए 5 उपमुख्य पार्षद पद के लिए 10 एव वार्ड पार्षद पद के लिए 45 उम्मीदवारो ने नामंकन का पर्चा दाखिल किया है।उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों के सभी कागजातों की जांच के बाद नामंकन पत्र को स्वीकार किया गया वही समर्थकों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रही।

इन्होंने भरे पर्चे
मुख्य पार्षद -संगीता साहू, पुष्पलता देवी, जिनन्त खातून, किरण देवी, अनिता देवी ।

उपमुख्य पार्षद-विजय कुमार, तनवीर आलम, मो मोख्तार आलम, फिरोज आलम, मुकेश पासवान, संजय कुमार, मो रजी आलम, जितेंद्र लाल गुप्ता, एव मो अब्बास

वार्ड पार्षद-कौशल्या देवी, संजय कुमार, नमिता कुमारी, गुलसुम प्रवीण, नाजमा नाज, दिनेश पासवान, प्रभात कुमार, अर्चना सोनी,कौशलेन्द्र कुमार, माया सिंह, द्रौपती कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, सानिया गुप्ता, मोहित कुमार, चंद्रभूषण गराई , प्रिया रानी सहित 45 लोगो ने पर्चा दाखिल किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!