ब्रेकिंग न्यूज़स्वास्थ्य

गडहनी:-विशेष टीकाकरण अभियान के तहत 54 बच्चे ने लिया टीका।।..

गुड्डू कुमार सिंह:-गडहनी । प्रखण्ड क्षेत्र के सात महादलित बस्ती मे विशेष टीकाकरण अभियान के तहत 54 बच्चो को टीकाकृत किया गया।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सुनिल महेन्द्र कपूर द्वारा बताया गया कि प्रखण्ड क्षेत्र के दुबौली महादलित बस्ती , पहरपुर पश्चिमी, लभुआनी, बागवाँ, पहरपुर, बहादुरपुर मे कैम्प लगाकर कुल 54 बच्चो को बारह जानलेवा बीमारी से बचाव को लेकर टीकाकरण किया गया।अभियान मे स्वास्थ्य प्रशिक्षक कमला प्रसाद, पीसीआई ब्लाॅक कोडिनेटर लालजीत कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक अनिल कुमार, रवि शेखर चांद, भीम सिंह, दिनेश कुमार सिंह, रवि प्रकाश चौबे, चंदन कुमार, एएनएम माधुरी कुमारी, शशीबाला, अंशुमाला, रेखा, सहित चन्द्रकांती, अजीत कुमार अन्य कई स्वास्थ्य कर्मी शामिल रहे

Related Articles

Back to top button