अपहृत बालक को गडहनी से पुलिस ने सकुशल बरामद किया।।…

breaking News अपराध

गुड्डू कुमार सिंह:-गडहनी। मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र के कांटी ओवरब्रिज के समीप से डाॅ एसपी सिन्हा के इकलौते पुत्र विवेक कुमार को अपराधियों ने अपहृत कर लिया था जिसे गडहनी पुलिस ने बरामद कर लिया।मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों ने युवक को अपहृत कर 30 लाख रूपये फिरौती की मांग की थी।पुलिस को सूचना मिली थी कि अपराधी आरा की ओर गये हैं जिसके बाद दोनो जिलो की पुलिस ने संयुक्त रूप से टीम गठित कर गडहनी पुलिस के सहयोग से गडहनी मे छपामारी की और वहाँ से अपहृत युवक को सकुशल बरामद कर लिया।थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार ने बताया कि घटना मे संलिप्त तीन अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है।