पीरो में चार केन्द्रों पर 3524 परीक्षार्थी देंगे इंटर की परीक्षा

कदाचार मुक्त परीक्षा को तैयारी पूरी….
गुड्डू कुमार सिंह :–आरा/ बिहार विद्यालय परीक्षा समिति उच्चतर माध्यमिक द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 के लिए पीरो में कुल चार केन्द्र निर्धारित किए गए है जहां अनुमंडल अंतर्गत विभिन्न उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों की कुल 3524 छात्राएं परीक्षा में शामिल होगीं । यहां शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है।
अनुमंडल पदाधिकारी के हवाले से बीइओ रघुनंदन चौधरी ने बताया कि सभी केन्द्रों पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देशों के आलोक में सुरक्षा आदि के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं । बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी निर्देश के कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए सभी केन्द्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी परीक्षा केन्द्र पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। इसी तरह वीडीओ रिकार्डिंग की व्यवस्था की गई है । परीक्षा केन्द्रों पर प्रत्येक 25 परीक्षार्थी के लिए एक वीक्षक की व्यवस्था की गई है। इसके लिए केन्द्राधीक्षकों की मांग पर बीइओ द्वारा अतिरिक्त वीक्षक उपलब्ध कराए गए हैं। परीक्षा अवधि के दौरान केन्द्रों के 200 मीटर परिधि में निषेधाज्ञा लागू रहेगी। बीइओ के अनुसार पलस टू उच्च विद्यालय में अनिल कुमार सिंह, महात्मा गांधी कॉलेज में मदन मोहन मिश्र, बीएस एस कॉलेज में मंसूर आलमव पुष्पा उच्च विद्यालय में ललन साह को केन्द्राधीक्षक बनाया गया है।