ताजा खबरदेशप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़योजनाराज्यविचार

प्रशिक्षण से व्यक्तित्व का विकास होता है – उमाकांत

केवल सच  – पलामू

पाटन- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महाराष्ट्र के नागपुर में चल रहे आरएसएस के तृतीय वर्ष का प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे उमाकांत जी को कई स्वयंसेवकों व भाजपा के नेताओं ने शुभकामनाएं दी। वे जैसे ही मेदनीनगर के पावन धरती पर कदम रखे वैसे ही पाटन खंड के खंड कार्यवाह गोविंदा जी, व्यवस्था प्रमुख छोटू जी व भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया सह प्रभारी नवेन्दु मिश्र के साथ विशाल जी, भरत जी जैसे कुछ और स्वयंसेवकों ने अंग वस्त्र व रामायण की पवित्र पुस्तक प्रदान की। सम्मानित करने की योजना मूल रूप से खंड कार्यवाह गोविंदा जी की थी ।

गोविंदा जी ने कहा कि तृतीय वर्ष का प्रशिक्षण प्राप्त करना अपने आप में असाधारण बात है कई स्वयंसेवक तृतीय वर्ष का प्रशिक्षण नहीं ले पाते हैं जिसका दुख उन्हें जीवन भर होता है। जबकि उमाकांत जी ने अपने बहुत छोटे संघ आयु में तृतीय वर्ष का प्रशिक्षण प्राप्त करके हम सभी को प्रेरणा देने का काम किया है । हम सभी को इनसे बहुत कुछ सीखना चाहिए ।

उमाकांत जी ने कहा कि प्रशिक्षण से व्यक्तित्व में निखार आता है वह हमारी चेतना समाज और राष्ट्र के प्रति निरंतर जगी रहती है और स्वहित को दरकिनार करते हुए राष्ट्रहित की चिंता हमेशा मन में रहती है। पाटन खंड के साथ-साथ पूरे पलामू प्रमंडल से उमाकांत जी को बधाई  और शुभकामनाओं का तांत लगा हुआ है लोग उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!