विधान परिषद चुनावों में भाजपा के आगे रेंगने को मजबूर जदयू: राजेश राठौड़।।…

विप चुनावों में सीट बंटवारे में जदयू ने भाजपा के समक्ष किया सरेंडर: राजेश राठौड़
त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-बिहार विधान परिषद चुनावों को लेकर सत्तारूढ़ गठबंधन भाजपा और जदयू में सीट बंटवारे का फॉर्मूला बनते ही बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने चुटकी लेते हुए कहा कि जदयू ने अब जाकर भाजपा के समक्ष पूर्णतया घुटने टेक दिए हैं। उन्होंने कहा कि 24 में से 13 पर भाजपा और मात्र 11 पर जदयू के लड़ने की घोषणा के बाद यह स्पष्ट हो गया कि नीतीश कुमार की पार्टी केवल बिहार में सत्ता प्राप्ति के लिए अपने गठबंधन के सामने बार-बार अपमानित हो रही है।
उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि यही नीतीश कुमार हैं कि जो भाजपा से संसदीय चुनाव के वक्त एक एक सीट पर समीक्षात्मक बैठकों के बाद भाजपा को बैकफुट पर धकेल देती थी और आज स्थिति ये आ गयी है कि सत्ता लोलुपता में वो भाजपा के सभी शर्तों पर तैयार हो जा रही है।
बिहार कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि मांझी, साहनी और पारस को इस सीट बंटवारे में दरकिनार कर भाजपा ने अपने पूर्व के बयान को सही ठहराते हुए कि क्षेत्रीय दल देश के लिए खतरा होते हैं को साफ कर गया तो वहीं जदयू को राजनीतिक तौर पर औकात में रखने की भाजपाई नीति ने यह स्पष्ट कर दिया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजनीतिक मजबूरी में बगैर सिद्धांतों के आत्मसमर्पण की मुद्रा में भाजपा के समक्ष खड़े हो चुके हैं। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि यूपी चुनावों से पहले कहीं नीतीश कुमार को अल्पमत करने की भाजपाई साजिश खुलेआम न हो जाएं, जसका विशेष ख्याल जदयू के लोगों को रखना होगा।