एमसीडीपी के तहत बैठक कर डीएम ने किया योजनाओं का चयन, तीन करोड़ की लागत से बनेगा ठाकुरगंज में अनानास प्रोसेसिंग यूनिट 70 लाख की लागत से बज्मे अदब पुस्तकालय निर्माण का लिया निर्णय, आइटीआइ चुरली में 200 बेड के छात्रवास बनाने पर भी बनी सहमति…।एमएसडीपी योजना के तहत अवशेष धन राशि 19.69 करोड़ के विरुद्ध 33. 44 लाख रुपये की योजना का अनुमोदन कर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय को स्वीकृति हेतु भेजने पर सहमति बनी।परंपरागत योजनाओं से हटकर इस वर्ष एमएसडीपी के तहत कुछनवाचार योजना को लिया गया है।जिसमें किशनगंज प्रखंड मधुग्राम में शहद उत्पादन इकाई,चकला में जूट प्रोसेसिंग यूनिट,एवं मशरुम उत्पादन इकाई को शामिल किया गया है।बालिका उच्च विद्यालय,डुमरिया एवं मध्य विद्यालय चकला को मॉडल विद्यालय के रूप में विकसित करने की योजना पर सहमति बनी।महत्वपूर्ण योजनाओं में तीन करोड़ की लागत से बनेगा ठाकुरगंज में अनानास प्रोसेसिंग यूनिट,70 लाख की लागत से बज्मे अदब पुस्ताकलय में नए भवन,फर्नीचर व पुस्तक खरीदने की योजना का चयन किया गया।इसके अलावा बहादुरगंज प्रखंड में जूट प्रोसेसिंग यूनिट,200 परिवारों हेतु बकरी पालन शेड, सामुदायिक भवन निर्माण योजना भी शामिल किया गया है।जिलाधिकारी कार्यालय में डीएम पंकज दीक्षित की अध्यक्षता में विधायकों के साथ शुक्रवार को अल्पसंख्यक विकास हेतु एमएसडीपी के तहत योजनाओं के अनुमोदन हेतु 15 सूत्री बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में 12वीं पंचवर्षीय योजना अंतर्गत एमएसडीपी के तहत किशनगंज विधायक डॉ.जावेद आजाद,कोचाधामन विधायक मुजाहिद आलम व ठाकुरगंज विधायक नौशाद आलम के साथ जिलाधिकारी पंकज दीक्षित ने प्रखंडवार योजनाओं पर विचार-विमर्श कर योजनाओं का अनुमोदन किया।दिघलबैंक प्रखंड में धनतोला में सत्तू प्रोसेसिंग यूनिट, सदभाव मंडप भवन तथा कस्तूरबा गांधी टप्पू हाट में सोलर लाईट एवं कम्प्यूटर सेंटर योजना शामिल है।कोचाधामन प्रखंड में प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय,विशनपुर एवं कोचाधामन में नया भवन निर्माण,उत्क्रमित उच्च विधालय कोचाधामन,तथा किसान सिनियर सेकेण्ड्री में विद्यालय भवन निर्माण तथा नवप्राथमिक विद्यालय नईम टोला एवं डहुआ में भवन निर्माण आदि योजना लाई गई है। पोठिया प्रखंड अंतर्गत छत्तरगाछ बाजार में बस स्टेंड एवं सामुदायिक शौचालय निर्माण,मसरूम उत्पादन केंद्र,300 परिवारों हेतु बकरी पालन शेड तथा 100 परिवारों हेतु मुर्गी पालन शेड लिया गया है।ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत लगभग 3 करोड़ की लागत का अनानास प्रोसेसिंग यूनिट की योजना,दर्जिभिट्टा में मसरूम उत्पादन केंद्र साथ ही आइटीआइ चुरली में 200 बेड का छात्रवास,आजाद नेशनल डिग्री कॉलेज में अतिरिक्त लेक्चर भवन की योजना सम्मिलित की गई है।