District Adminstrationअपराधकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : तीन व्यक्ति सहित एक महिला को 17 किलो 420 ग्राम गाँजा के साथ गिरफ्तार।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, कोचाधामन थानान्तर्गत धनपुरा पुलिस पीकेट में प्रतिनियुक्त एएसआई दिनेश कुमार, कोचाधामन थाना सशस्त्र बल के साथ दिनांक 21 जनवरी को चरघरिया चेक पोस्ट पर वाहनों को चेकिंग कर रहे थे। इसी क्रम में बहादुरगंज से अररिया जाने वाली यात्री वाहन को चेक किया तो तीन व्यक्ति एवं एक महिला अपने-अपने सीट पर चार बैग लेकर बैठे हुऐ थे। उक्त चारों के बैग में रखे सामान के संबंध में पूछताछ किया तो उनके द्वारा बतलाया गया कि बैग में कपड़ा लत्ता है। संदेह होने पर उक्त चारों को बैग के साथ उतार कर नाम पता पूछा गया, तो उन्होंने अपना-अपना नाम क्रमशः अभिराज कुमार सिंह उर्फ राजा कुमार सिंह, पिता-शिव कुमार सिंह सा०-फतेहपुर अनिल राय, पिता-स्व० सागर राय सा०-जुरावनपुर, इन्द्रजीत कुमार, पिता-चंदेश्वर राय, सा०-रामपुर श्यामचंद तीनो थाना राघोपुर जिला-वैशाली एवं विन्देश्वरी देवी, पति छोटन सिंह, सा०-बाघाकोल वार्ड न० 02 थाना-बिक्रमगंज पाली, जिला-पटना बताया। तलाशी के क्रम में उक्त चारों के पास कुल 17 किलो 420 ग्राम टेप से पैक किया हुआ गांजा जैसा मादक पदार्थ बरामद हुआ, जिसे जप्ति सूची बनाकर विधिवत जप्त किया गया। पूछने पर चारो द्वारा बताया गया कि ये गाँजा का खरीद-बिक्री करते है और बंगाल से गाँजा लेकर वैशाली/ पटना ले जा रहे थे। उक्त संबंध में कोचाधामन थाना काण्ड संख्या-25/2023 दिनांक 21.01.2023 धारा-08/, 20B/(ii) B/22/23/29 NDPS ACT के अन्तर्गत उक्त चारो अभियुक्त के विरूद्ध दर्ज किया गया एवं मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। काण्ड अनुसंधानान्तर्गत है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!