District Adminstrationअपराधकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य
किशनगंज : भारत-नेपाल सीमा पर स्थित एसएसबी 12वीं वाहिनी के द्वारा 255 लीटर शराब किया जप्त।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, मंगलवार को एसएसबी 12वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल किशनगंज की भारत-नेपाल सीमा पर स्थित सीमा चौकी बेरिया की नाका पार्टी द्वारा अवैध शराब तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 255 लीटर (300ml) बोतल के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार शराब तस्कर अपना नाम झूलन मुखिया थाना बीबीगंज जिला किशनगंज का निवासी बताया। नाका पार्टी कमांडर-उपनिरीक्षक नीतीश कुमार सिंह के नेतृत्व में उक्त तस्कर को सीमा स्तंभ संख्या 147 के समीप लगभग 250 मीटर भारत की ओर अवैध शराब को भारत में लाते हुए पकड़ा गया। गिरफ्तार किए गए तस्कर के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए जप्त किए गए शराब के साथ बीबीगंज पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है।