किशनगंज: फरिंगगोला के पास बाइक से लाई जा रही 25 लीटर देशी शराब जब्त, आरोपी फरार
सदर पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई, उत्पाद अधिनियम के तहत दर्ज होगा मामला

किशनगंज,15जुलाई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, सदर थाना पुलिस ने मंगलवार को फरिंगगोला क्षेत्र में गश्ती के दौरान एक बड़ी सफलता हासिल की। बाइक पर बोरी में भरकर बंगाल से लाई जा रही 25 लीटर देशी शराब को पुलिस ने जब्त कर लिया। हालांकि, पुलिस की मौजूदगी देख दो युवक मौके से फरार हो गए।
यह कार्रवाई अवर निरीक्षक अचला शर्मा के नेतृत्व में की गई। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बंगाल से अवैध शराब की खेप किशनगंज लाई जा रही है। सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष के निर्देश पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी की। जैसे ही शराब लाने वाले युवकों ने पुलिस को देखा, वे बाइक और शराब की बोरी छोड़कर फरार हो गए।
शराब जब्ती के बाद उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है। पुलिस फरार आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
गौर करे कि जिले में अवैध शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए सदर पुलिस की यह कार्रवाई सराहनीय है। फरार तस्करों की तलाश और कानूनी कार्रवाई के साथ पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट संकेत दिया है कि अवैध शराब कारोबार को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।