ब्रेकिंग न्यूज़
सारण प्रमंडल के करीब डेढ़ सौ दारोगा शीघ्र होंगे इधर से उधर…
- सारण के 71 सिवान के 38 व गोपालगंज के तीन दर्जन दारोगा की भेजी गई सूची ।
- अगले सप्ताह बोर्ड के बाद डीआइजी द्वारा किया जा सकता है स्थानांतरण ।
- स्थानांतरित होनेवालों की सूची में अधिकांश दारोगा 2009 बैच के ।
सारण प्रमंडल के करीब डेढ़ सौ दारोगा शीघ्र ही इधर से उधर होंगे।छह वर्ष से अधिक समय पूरा कर लेनेवाले ऐसे दारोगा की सूची अपने-अपने जिला से एसपी द्वारा भेज दी गई है।संभावना है कि अगले सप्ताह बोर्ड की मीटिंग कर डीआइजी द्वारा सूची में शामिल किए गए सिपाही से दारोगा तक का स्थानांतरण कर दिया जाएगा।प्राप्त जानकारी के मुताबिक सारण क्षेत्र के डीआइजी अजीत कुमार राय ने 16 दिसंबर को कार्यालय से पत्र जारी कर सारण,सिवान व गोपालगंज के एसपी को निर्देश दिया था कि सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर तक के ऐसे कर्मियों व पुलिस पदाधिकारियों की सूची सौंपे जिनका छह वर्ष का कार्यकाल एक ही जिला में 31 दिसंबर तक पूरा हो रहा हो।डीआइजी से मिले निर्देश के बाद तीनों जिला के एसपी द्वारा सूची तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई।सारण से 71 दारोगा,14 एएसआई व 48 सिपाही की सूची डीआइजी को सौंपी गई है।जबकि सिवान एसपी ने 38 दारोगा,आठ एएसआई,पांच हवलदार व 27 सिपाही की सूची सौंपी है।गोपालगंज एसपी द्वारा शुक्रवार तक सूची नही सौंपी गई थी लेकिन सूत्रों के मुताबिक करीब तीन दर्जन दारोगा की सूची तैयार है।उम्मीद है कि एक-दो दिन में वहां से भी सूची मिल जाएगी।छह वर्ष का कार्यकाल एक ही जिला में पूरा करने वाले दारोगा की सूची में अधिकांश बैच के सब इंस्पेक्टर शामिल हैं।सूत्रों के मुताबिक स्थानांतरण की प्रक्रिया में लगभग जिला के सभी थानेदार इधर से उधर हो जाएंगे।यही हाल सिवान व गोपालगंज का भी होगा।जिले के अधिकांश थानों की कमान बैच के दारोगा को ही सौंपी गई है।स्थानांतरण की प्रक्रिया डीआइजी द्वारा पूरी किए जाने के बाद नए सिरे से थानेदारों की पो¨स्टग शुरू होगी।सूत्रों के अनुसार संभवत अगले सप्ताह डीआइजी की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक कर स्थानांतरण की सूची पर चर्चा के बाद मुहर लग जाएगी।इसके बाद पदाधिकारियों का स्थानांतरण एक से दूसरे जिला में किया जाएगा।इस संबंध में डीआइजी अजीत कुमार राय ने बताया कि तीनों जिला से पूर्ण सूची मिल जाने के बाद बोर्ड की बैठक की जाएगी।सामान्य प्रक्रिया के अन्तर्गत पुलिस कर्मियों व अधिकारियों का स्थानांतरण किया जाएगा।
रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर