निशुल्क स्वास्थ्य जांच उपचार शिविर का 181 मरीजो ने उठाया लाभ।….
गुड्डू कुमार सिंह:-आरा। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मोहन कुमार के निर्देशानुसार पीरो प्रखंड के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर हसन बाजार पर सी.एच.ओ आर्यन राज की मौजूदगी में निशुल्क स्वास्थ्य जांच व उपचार शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के लगभग 181 लोगों की एच.आई.भी जांच की गई। अस्पताल परिसर में सी.एच.ओ आर्यन राज की देखरेख में रक्तचाप, शुगर समेत दर्जनों रोगों की आधुनिक मशीनों द्वारा जांच की गई तथा रोगियों को मुफ्त दवाइयां भी दी गई। लोगों के बीमारियों को लेकर परामर्श भी दिया गया। शिविर में ब्लड प्रेशर , ब्लड शुगर , सिरदर्द, दौरे, सांस संबंधी रोगों , मौसमी बीमारियों के उपचार के लिए दवाइयां दी गई। शिविर में सी.एच.ओ आर्यन राज ने कहा कि उनका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करना है। वे खुद भी ग्रामीण इलाके से संबंध रखते हैं, इसलिए वे ग्रामीण क्षेत्र में सेवा देने को अपना कर्तव्य मानते हैं। सी.एच.ओ आर्यन राज की टीम में एस.टी.एस आंन्न्द प्रकाश ए.एन.एम रेखा कुमारी,पुनम कुमारी शर्मा मीना कुमारी समेत इस क्षेत्र की सभी आशा इत्यादि ने भी अपनी सेवाएं दीं।