किशनगंज : शिक्षा प्रक्षेत्र में विभिन्न योजनाओं का स्वीकृति प्रदान करने को लेकर 15 सूत्री जिलास्तरीय कमिटी की बैठक आयोजित

breaking News District Adminstration Kishanganj राज्य

किशनगंज, 19 मई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, केन्द्र प्रायोजित प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत अल्पसंख्यक बाहुल्य जिला किशनगंज में शिक्षा प्रक्षेत्र में विभिन्न योजनाओं का स्वीकृति प्रदान करने के लिए 15-सूत्री जिला स्तरीय कमिटी की बैठक जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को आयोजित की गई। बैठक में बिंदु वार एजेंडा सहायक निर्देशक, अल्पसंख्यक कल्याण सुबोध कुमार ने प्रस्तुत किया। विभिन्न विद्यालयों में अतिरिक्त वर्ग कक्ष, शौचालय, साईकिल स्टैंड, पुस्तकालय भवन, कस्तुरबा गांधी विद्यालय में आधारभूत संरचना निर्माण, मदरसों में बहुद्देशीय भवन, परीक्षा भवन, अतिरिक्त वर्ग कक्ष, छात्रावास भवन, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय सेंटर किशनगंज में परीक्षा भवन, पुस्तकालय भवन, जिला मुख्यालय के महेशबथना में खेल स्टेडियम निर्माण पर विस्तृत योजना प्रस्ताव पर विचार विमर्श किया गया। तदनुसार लगभग कुल 186 करोड़ रुपए का योजना प्रस्ताव अनुमोदित किया गया। इस बैठक में जिला परिषद अध्यक्षा नुदरत महजबी, डीडीसी स्पर्श गुप्ता, डीईओ, सहायक निर्देशक, जिला अल्पसंख्यक कल्याण सुबोध कुमार, सिविल सर्जन व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।