Uncategorized

चैथे चरण में जद(यू0) द्वारा 6 संगठन जिलों में जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ सफल आयोजन

मुकेश कुमार /पटना – बिहार प्रदेश जद(यू0) द्वारा पूर्णिया/पूर्णिया नगर, जमुई, रोहतास, पश्चिमी चंपारण, सुपौल और गया/गया नगर में जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का भव्य आयोजन हुआ। कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सह माननीय राज्यसभा सांसद श्री संजय कुमार झा, माननीय केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री रामनाथ ठाकुर, माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा, ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार, माननीय ऊर्जा मंत्री श्री बिजेंद्र प्रसाद यादव एवं माननीय ग्रामीण कार्य मंत्री श्री अशोक चैधरी की अध्यक्षता में प्रत्येक टीम में पार्टी के नौ-नौ नेतागण इसमें शामिल हुए।

इस विषय पर जद(यू0) के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि पार्टी द्वारा चलाए जा रहे जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को आम जनता का पुरजोर समर्थन मिल रहा है। इसके साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह और आत्मविश्वास भी शीर्ष पर है। पार्टी का हर कार्यकर्ता ‘लक्ष्य 225’ की दिशा में जी जान से जुटा हुआ है और निश्चित ही यह साकार होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता सम्मेलनों में उमड़ा जनसैलाब का दृश्य श्री नीतीश कुमार के प्रति जनता के अटूट विश्वास का प्रतीक है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!