ज्योतिष/धर्मप्रमुख खबरेंयोजना

दुर्गाष्टमी के सुभ अवसर पर 10 दिव्यांग बच्चियों को मिला सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ!

दिनाँक 24 – 10 – 20 को दिव्यांग बच्चों की विशेष स्कूल पहला कदम जो कि धनबाद के जगजीवन नगर में स्थित है में शारदीय नवरात्र के दुर्गा महाअष्टमी के अवसर पर एक बहुत ही नेक और सराहनीय कार्य संपन्न हुआ ।
इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि हमारे बीच में रमा सिन्हा जी, डॉक्टर रंजन सिन्हा जी उपस्थित हुए और दिव्यांग बच्चों को अपना आशीर्वाद और प्यार भरपूर प्रदान किए। रामा सिन्हा जी ने बहुत ही विस्तार से सुकन्या योजना के बारे में अभिभावक जन को अवगत करवाया है।आज अष्टमी के दिन 10 दिव्यांग , गरीब तथा अनाथ कन्या की जो कि 10 वर्ष से कम उम्र की है उनकी पूजा अर्चना कर उन्हें भोजन कराया तथा”बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत सुकन्या समृद्धि योजना में एकाउंट खुलवा कर पहला कदम के सचिव व समाज के संपन्न लोगों के सहयोग से खुलवाए गए खाता में राशि जमा की जाएगी और उनके भविष्य को सुरक्षित कर बहुमूल्य भेंट उपहार स्वरूप दिया गया ।


  • सुकन्या समृद्धि योजना 10 साल से कम उम्र की बेटियों कि शिक्षा एवम शादी ब्याह के लिए रकम जुटाने में मदद करती है। यह खाता खोलने के बाद बेटियों के 21 साल पूरा होने पर यह एकाउंट मेच्योर होता है,तथा 21 साल या 18 साल के बाद उसकी शादी होने तक यह एकाउंट चलाया जा सकता है।
    पहला कदम स्कूल की सचिव अनिता अग्रवाल जी अपने स्कूल के दिव्यांग बच्चों के भविष्य को सुरक्षित बनाने हेतु हर सम्भव प्रयासरत है। आज के कार्यक्रम को सम्पन्न कर पहला कदम स्कूल ने समाज मे एक अनूठी मिसाल कायम की तथा एक संदेश दिया कि दिव्यांग बच्चों के लिए उनका भविष्य सुरक्षित कर उन्हें आत्म सम्मान के साथ सर उठा के आगे बढ़ना सिखाना चाहिए।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!