Uncategorized

पांच वर्ष बीत गए लेकिन नही बदला गड़हनी स्टेडियम एवं स्टेडियम पहुंचने के रास्ते की सूरत।

रोड नहीं बनने से नाराज भोटरो ने भोट नहीं देने का फैसला लिया।

गुड्डू कुमार सिंह गड़हनी.आजादी के सत्तर वर्ष बीत जाने के बाद भी मूलभूत सुविधाओं के अभाव में खेल खेलने को मजबूर है नाशहनी और आसपास के खिलाड़ी.यह सुनकर आश्चर्य जरूर होगा कि प्रखंड के एकलौता गड़हनी – अवगत स्टेडियम विकास की गंगा बहने वाले सुशासन बबलू के राज्य में भी ये स्टेडियम मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं।सरकार की इक्षा शक्ति होने के बावजूद भी यहां के क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की उदासीनता का खामियाजा आज तक खिलाड़ी भुगत रहे हैं। अगिआंव विधानसभा के मुख्य बाजार गड़हनी से मजह 500 मीटर की दूरी पर ऊतर पश्चिम कोने पर अवस्थित यह स्टेडियम भौगोलिक दृष्टिकोण से दो तरफ से रास्ता है, लेकिन एक तरफ बनास नदी से घिरा हुआ है तो दूसरी तरफ के रास्ते मे गड्ढा और गड्ढे में पानी है। । बार बार ग्रामीण विधानसभा चुनाव का इस स्टेडियम में कोई चुनावी सभा होने नहीं देने के मिजाज में थे, लेकिन कुछ मजबूरियां देख कर छुट्टी दी गई लेकिन भोट नहीं देने का मन बना लिया।ग्रामग्रामों की माने तो

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button