लूट के कांड में संलिप्त 02 अपराधकर्मी को अवैध आग्नेयास्त्र एवं कारतूस एवं लूटी गई मोबाईल के साथ अपराधी गिरफ्तार।…

गुड्डू कुमार सिंह:-आरा:-गड़हनी थानान्तर्गत लूट के कांड में संलिप्त 02 अपराधी गिरफ्तार वादी रमेन्द्र कुमार सिंह, पे०- रघुवर दयाल सिंह, सा०-लसाड़ी, थाना-गड़हनी, जिला-भोजपुर दिनांक 09.11.2023 को संध्या में रोज की तरह गड़हनी में अपने मेडिकल क्लिनिक को बंद कर वादी अपने मोटरसाईकिल से घर जा रहा था। उसी कम में समय करीब 07:30 बजे संध्या में सिकड़िया मोड़ से करीब 100 मीटर पूर्व पहुँचे थे कि पीछे से एक मोटरसाईकिल पर सवार 03 अज्ञात व्यक्ति आये और वादी का मोटरसाईकिल रोककर पिस्टल का भय दिखाकर वादी का मोबाईल एवं
नगद-20,000/- रूपया लूटकर भाग गया। इस संबंध में वादी के द्वारा दिये गये लिखित आवेदन के आधार पर गड़हनी थाना कांड सं0-176/23, दिनांक 11.11.2023, धारा-392 भा०द०वि० दर्ज किया गया। उक्त कांड में संलिप्त अपराधकर्मी की गिरफ्तारी एवं लूटी गई राशि / मोबाईल की बरामदगी हेतु अद्योहस्ताक्षरी द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर आरा के नेतृत्व में थानाध्यक्ष गड़हनी थाना एवं थाना के सशस्त्र बलों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा उक्त कांड में संलिप्त 02 अपराधकर्मी को आसूचना संकलन करते हुये रेड /छापामारी कर गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तार अपराधकर्मी के शरीर का विधिवत् तलासी लिया गया तो उनके पास से 01 देशी कट्टा, 03 जिंदा कारतूस एवं 03 मोबाईल (02 मोबाईल लूट का) बरामद किया गया हैं। फलाफल की विवरणी इस प्रकार हैं:-
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण इस प्रकार है।…
(1) मंतोष कुमार, पे०-योगेन्द्र सिंह, सा०-तापा डिहरी, थाना-संदेश, जिला-भोजपुर। (ii) सुभाष कुमार, पे०-विनोद सिंह, सा०-सदेनपुर, थाना-तरारी, जिला-भोजपुर।