अपराध -हत्या के कांड में संलिप्त 02 अभियुक्त गिरफ्तार।…

गुड्डू कुमार सिंह/आरा :-पीड़ित आलोक कुमार, पिता-शैलेश कुमार राय, ग्राम-बारा, थाना-संदेश, जिला-भोजपुर का बड़ा भाई अभिषेक कुमार दिनांक-19.06.2024 को समय करीब 12:00 बजे दोपहर में अपने घर बारा से आरा के लिए यह कहकर निकले कि शाम में 05 बजे तक घर लौट आउँगा। परन्तु शाम तक घर नहीं लौटने के कारण परिवार के लोग फोन करने लगे तो मोबाईल बंद बताने लगा, काफी खोजबीन किया गया।
परन्तु वादी का बड़ा भाई कहीं नहीं मिला तो वादी के द्वारा दिये गये आवेदन के आलोक में आरा नवादा थाना कांड सं0-424/24, दिनांक-20.06.2024, धारा-363 भा०द०वि० एवं परिवर्तित धारा-363/302/201/34 भा०द०वि० आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया। आरा नवादा थाना के द्वारा गुम हुए उक्त व्यक्ति की तलाश की जा रही थी, इसी दौरान दिनांक-20.06.2024 को शाहपुर थाना क्षेत्र के बनाही रोड ब्रिज के पास 01 अज्ञात शव मिला
जिसकी पहचान अभिषेक कुमार के रूप में वादी आलोक कुमार के परिजनों के द्वारा किया गया। उक्त घटना में संलिप्त अभियुक्तों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी हेतु पु०नि० राकेश कुमार रौशन, पुलिस निरीक्षक, सदर अंचल के नेतृत्व में पु०नि० कमलजीत, पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष, आरा नवादा थाना, पु०अ०नि० संतोष कुमार, प्र०पु०अ०नि० बबलू कुमार, दोनो आरा नवादा एवं डी०आई०यू० टीम तथा आरा नवादा थाना के सशस्त्र बलों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा आसूचना / तकनीकी आसूचना के आधार पर उक्त कांड में संलिप्त 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम (1) करण कुमार, पे०-नन्दजी महतो, सा०-पवना, थाना-पवना, जिला-भोजपुर। (ii) सुरज कुमार, पे०-बिन्देश्वरी प्रसाद, सा०-पवना, थाना-पवना,जिला-भोजपुर।बताय जा रहा है।जिसके द्वारा अपने दिये गये स्वीकारोक्ति बयान में उक्त घटना को कारित करने की बात स्वीकार की गई और बताया कि इस कांड को कारित करने में हम दोनो के अतिरिक्त अन्य 05 अभियुक्त शामिल थे। उक्त कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु गठित टीम के द्वारा निरंतर रेड /छापामारी किया जा रहा है।
जिसकी सूचना भोजपुर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार के द्वारा प्रेस वार्ता कर दी गई।