अपराधब्रेकिंग न्यूज़
भोजपुर:- पीरो थानान्तर्गत गोली मारकर जख्मी करने का 01 आरोपी गिरफ्तार।…
गुड्डू कुमार सिंह/गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष पीरो एवं थाना के पुलिस पदाधिकारी तथा बल के द्वारा पीरो थाना काण्ड सं0-505/24, दिनांक-24.12.2024, धारा-126 (2)/115(2)/109/3(5) बी०एन०एस० एवं 27 आर्म्स एक्ट में थानान्तर्गत इब्राहिमपुर पेट्रोल पम्प के पास पीकअप चालक को गोली मारकर जख्मी करने के आरोपी अभियुक्त दिपक कुमार यादव, पे०-चुमन यादव, सा०-नुऑव, थाना-विक्रमगंज, जिला-रोहतास को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता इस प्रकार है:-1. दिपक कुमार यादव, पे०-चुमन यादव, सा० नुऑव, थाना-विक्रमगंज, जिला-रोहतास ।