ब्रेकिंग न्यूज़

*■ श्रद्धालुओं की सुविधा और सुगमतापूर्वक जलार्पण का रखें विशेष रूप से ध्यान:- उपायुक्त….*

वर्तमान में मास्क की अनिवार्यता को समझने की जरूरत:- उपायुक्त….*
====================
गुड्डू कुमार सिंह उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजुनाथ भजंत्री ने क्यू कॉम्प्लेक्स, नेहरू पार्क, संस्कार मंडप, मंदिर प्रांगण का निरीक्षण कर मास्क लगाने वाले श्रद्धालुओं को प्रोत्साहित करते हुए प्रांगण में उपस्थित अन्य श्रद्धालुओं व पुरोहित समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है। ऐसे में अपनी सुरक्षा के साथ दूसरों की सुरक्षा का भी ध्यान रखना अति आवश्यक है। यदि आप ऐसा नहीं कर सके तो फिर न केवल आप कोरोना की चपेट में आ सकते हो, वरन अन्य दूसरे लोग भी आपके संपर्क में आने से कोरोना प्रभावित हो सकते हैं।इसके अलावे उपायुक्त श्री मंजुनाथ भजंत्री ने क्यू कॉम्प्लेक्स में श्रद्धालुओं को दी जाने वाली सुविधाओं, शौचालय, स्नानागार का निरीक्षण कर संबंधित विभाग के अधिकारियों, पुलिस के जवानों, कर्मी को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि श्रद्धालुओं के साथ विनम्र व्यवहार रखते हुए श्रद्धालुओं की कतार को गतिशील बनाये रखें, ताकि सुगमतापूर्वक सभी को जलार्पण कराया जा सके।
====

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!