ताजा खबर

*■ आरओबी के लंबित कार्यो को जल्द से जल्द करे पूराः- उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री….*

गुड्डू कुमार सिंह उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में देवघर जिलान्तर्गत बन रहे दो रेलवे ओवर ब्रिज से संबंधित महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा जिला अंतर्गत बन रहे दो रेलवे ओवर ब्रिज यथा-सत्संग नगर देवघर, नावाडीह, के कार्य के अद्यतन स्थिति से अवगत हुए तथा पथ प्रमंडल देवघर के कार्यपालक अभियंता एवं रेलवे के अधिकारी को निदेशित किया कि अधिग्रहित जमीन पर निर्माण कार्य कराने में जो भी समस्याएं आ रही है उसका एक दूसरे के साथ समन्वय स्थापित करते हुए समाधान करा लें, ताकि जल्द से जल्द रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य को पूर्ण किया जा सके। इस दौरान उपायुक्त ने सत्संग नगर रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए रेलवे के अधिकारियों व संबबंधित एजेंसी को कड़ें शब्दों में निदेशित करते हुए कहा कि श्रावणी मेला से पूर्व कार्य को गुणतापूर्ण  तरीके से पूर्ण करें। साथ हीं उपायुक्त द्वारा भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को निदेश दिया कि सत्संग चैक से समाहरणालय की ओर निर्माण हो रहे आरओबी के तहत जो भी सरकारी कार्यालय का संरचना आ रहा है, उसका आकलन तैयार कर जल्द से जल्द संबंधित अधिकारी को उपलब्ध कराए।
बैठक के क्रम में उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा नावाडीह रेलवे ओवर ब्रिज के कार्यो की समीक्षा करते हुए रेलवे के अधिकारियों को निदेशित किया कि कार्य की गति को बनाये रखें, ताकि तय समय के अनुरूप कार्य पूर्ण किया जा सके।
*बैठक में उपरोक्त के अलावे* अपर समाहर्ता श्री चंद्रभूषण प्रसाद सिंह, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी श्री उमाशंकर प्रसाद, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, रेलवे के अधिकारी आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!