अपराधप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़

हाल ही में हुए हत्याकांड का आरोपी गिरफ्ता।।…….

 गुड्डू कुमार सिंह:- (भोजपुर )। भोजपुर जिले के गडहनी प्रखंड अंतर्गत चरपोखरी थाना क्षेत्र के पथार गांव में पूर्व हत्याकांड का मेन आरोपी गिरफ्तार पुलिस कोे गुप्त सूचना मिलने पर चरपोखरी थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश कुमार ने पुलिस के सैफ जवान को लेकर आरा शहर के गोपाली चौक के पास पुलिस ने छापेमारी कर मौके पर किया गिरफ्तार जिसका नाम कमलेश सिंह पिता स्वर्गीय भगवती सिंह गांव पथार निवासी बताया गया। चरपोखरी थाना कांड संख्या 114/20 मैं मेन नामजद आरोपी था। जो गांव पथार के डिग्री प्रसाद को हत्या करके काफी दिनों से फरार चल रहा था। न्यायालय के आदेशानुसार थानाध्यक्ष ने पथार गांव में मेन आरोपी के घर स्तेहार चिपकाया गया था। पुलिस ने कई जगहों जगहों पर छापेमारी कि पुलिस को सबसे बड़ी कामयाबी हासिल कि और आरा शहर के गोपाली चौक पर घेराबन्दी कर हत्या के मेन आरोपी को धरदबोचा गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!