अपराधप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

सावधान ग्रामीण एसपी पटना आ गए हैं कांतेश कुमार मिश्र..

पटना बिहार पुलिस के कई बड़े अधिकारियों का एक साथ तबादला किया गया, जिसमे 2015 बैच के तेज तर्रार आईपीएस कांतेश कुमार मिश्र को सिवान सदर एसडीपीओ से प्रनोत कर पटना के ग्रामीण एसपी की कमान सौंपी गयी।सिवान सदर एसडीपीओ के पद पर कार्य करते हुए श्री मिश्र ने अपनी योग्यता, कर्मठता, दक्षता एवं अनुभव के दम पर एक विशिष्ट पहचान स्थापित करने तथा अपराध अपराधियों एवं शराब माफ़ियाओ के नेटवर्क तोड़ने में सफल रहे, वहीं पुलिस पब्लिक मैत्री पर भी इन्होंने जोर दिया।सिवान में यह चर्चा आम है कि कांतेश सर की पुलिसिंग एवं पब्लिक से लगाव इतना मजबूत था कि कोई भी मुलाकाती इनके यहाँ से लौटकर नहीं जाता, वे उनकी समस्याओं को पूरी तरह सुनते एवं तात्कालिक विधि-सम्मत करवाई में लग जाते।सरकारी सेवा में ट्रांसफर का होना एक सच्चाई है लेकिन ट्रेनिंग में इस तरह के आईपीएस विरले ही होते हैं।यह दिखावे की दुनिया से काफी दूर रहने वाले व्यक्ति हैं।आपको बताते चलें कि शांत स्वभाव, मृदुभाषी एवं तीखे तेवर वाले 2015 बैच के आईपीएस कांतेश मिश्र के अनुभव, योग्यता एवं कर्मठता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह एक नहीं दो दो बार यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा में सफल रहे है।फिलवक्त पटना के ग्रामीण एसपी के रूप में अपराध एवं अपराधियों के साथ शराब माफियाओं पर नकेल इनके लिए बड़ी चुनौती होगी।

रिपोर्ट-श्रीधर पांडे 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!