अपराधप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

थानेदार बलमा बड़े ही जुल्मी निकले, अपनी दूसरी बीबी की जमकर पिटाई की और पिस्टल सटाकर गोली मारने की धमकी दी…

पूर्णिया कहते है की अगर आपके साथ समाज मे ऐसी कोई भी घटना घटती है तो आप पुलिस के पास अपनी फरियाद लेकर जाते है।और वो खाकी वर्दी पहने हुए पुलिस आपकी बात सुनकर इंसाफ करता है।उसके बाद आपको उस खाकी की वर्दी में फक्र होता है।लेकिन जब वही खाकी वर्दी पहने हुए अपनी हैवानियत पर उतर जाय तो क्या होगा।ऐसा ही एक वाक्या पूर्णिया जिले के जलालगढ़ थाने के थानेदार जमील अख्तर की है।जिसने खाकी की वर्दी को ही दागदर बना दिया।ये खाकी के लिबास में छुपा हुआ एक ऐसा दरिंदा है जिसने अपनी बीबी और एक साल की मासूम को इतना मारा की डर के मारे बीबी अपनी एक साल की बच्ची को लेकर सड़क पर दर-दर भटकने को मजबूर है।थानेदार बलमा बड़े ही जुल्मी निकले।बहरहाल जलालगढ़ थाना में थानेदार हैं और नाम है जमील अख्तर।रविवार की शाम थानेदार ने अपने आवास में अपनी दूसरी बीबी की जमकर पिटाई की और पिस्टल सटाकर गोली मारने की धमकी दी।बीबी फूलदाय खातून सोमवार को जब एसपी से गुहार लगाने पहुँची तो उसके पूरे शरीर पर जख्म के निशान मौजूद थे। एसपी विशाल शर्मा ने तत्काल ही थानेदार के खिलाफ महिला थाना को एफआईआर दर्ज करते हुए कार्रवाई का आदेश दिया।थानेदार को गुस्सा क्यों आया, दरअसल थानेदार की दूसरी बीबी थानेदार के लिए गले की फांस बन गई है।सरकारी नौकरी में रहते हुए दूसरी शादी और फिर दूसरी बीबी को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताडित करने के मामले की जांच विभागीय स्तर पर दरभंगा डीआईजी द्वारा चल रही थी।सूत्र बताते है की दो दिन पहले विभाग ने अपनी जांच रिपोर्ट में जमील अख्तर को दोषी मानते हुए उसके बर्खास्तगी की अनुशंसा पुलिस मुख्यालय से किया है।इसकी सूचना जब जमील को मिली तो जमील इसके लिए फूलदाय को जिम्मेवार मानते हुए उस पर टूट पड़े।पिटाई के बाद बीबी को आवास से बाहर कर दिया और खुद फरार हो गए।फूलदाय के अनुसार शादी के कुछ दिनों के बाद से ही पति द्वारा उसके साथ मारपीट की जाती थी।

वर्ष 2016 में जमील ने फूलदाय के साथ किया था निकाह

दारोगा जी बड़े ही दिल फेक थे, वर्ष 2016 में जब मधुबनी जिला के खुटौना थाना में पदस्थापित थे तो एक यतीम बाला पर उनकी नजर पड़ी और उन्होंने अपने आवास पर खाना बनाने के लिए रख लिया।खाना बनाते और खाना खाते कब दोनो के बीच दिल का रिश्ता कायम हो गया, पता ही नही चला।दरोगा जी ने इजहार-ए-इश्क किया तो बाला फूलदाय खातून भी खुद को नही रोक सकी और दोनों ने निकाहनामे को भी कबूल कर लिया।दारोगा बलमा इस मायने में धोखे बाज निकले की उन्होंने नई बीबी से यह नही बताया कि वे पहले से शादीशुदा और तीन बच्चे के बाप भी भी हैं।कुछ दिनों के बाद जब फूलदाय को पता चला कि उनके शौहर बीबी और बच्चेदार हैं तो उसने कोर्ट में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करा दिया।उसके बाद विभागीय जांच शुरू हुई तो फूलदाय के साथ प्रताड़ना का दौर भी शुरू हो गया।वर्ष 2017 में जमील अख्तर का तबादला पूर्णिया हो गया।उसके बाद जमील फूलदाय को बिना कुछ बताए मधुबनी से पूर्णिया आ गए।बाद में फूलदाय जमील को खोजते-खोजते पूर्णिया आ गई और तब पुलिस लाइन पहुचकर हंगामा भी किया था।तत्कालीन एसपी निशांत कुमार तिवारी ने हस्तक्षेप कर जमील को बीबी को साथ रखने का निर्देश दिया था।उसके बाद से ही फूलदाय जमील के साथ रह रही थी और बहरहाल उसकी एक साल की एक बेटी भी है।यह अलग बात है कि इस बीच भी फूलदाय प्रताड़ित होती रही।एसपी से मिल रोती बिलखती फूलदाय ने जमील को जेल भेजने की मांग की तो एसपी ने मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया।एसपी विशाल शर्मा कहते है कि थानेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई का आदेश दिया गया है।बर्खास्तगी के बाबत कहा कि इस तरह का कोई आदेश नही आया है, आने पर आदेश का पालन किया जाएगा।

रिपोर्ट-धर्मेंद्र सिंह 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button