देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

सरकारी कार्यक्रम में मंच पर नीतीश, हटाई गई तेजस्‍वी की कुर्सी…

बिहार में महागठबंधन में जारी सियासी उठापटक के बीच अब सीएम-डिप्टी सीएम का विवाद भी खुल कर सामने आ गया है।शनिवार को पटना में हो रहे एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान कुछ ऐसी ही तस्वीर देखने को मिली।युवा कौशल विकास विभाग के कार्यक्रम के दौरान सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव दोनों को शामिल होना था लेकिन नीतीश तो कार्यक्रम में पहुंचे पर तेजस्वी नहीं आये।आयोजकों को इसका अंदाजा पहले से ही था इस कारण डिप्टी सीएम तेजस्वी की कुर्सी और उनके नाम का बोर्ड मंच पर लगाया तो जरूर गया था लेकिन वो ढंका हुआ था जिसे कार्यक्रम शुरू होने के पहले ही हटा लिया गया।कार्यक्रम में सीएम नीतीश के साथ-साथ उनके मंत्रिमंडल के

कई सहयोगी भी पहुंचे थे।राजद कोटे के मंत्री विजय प्रकाश भी कार्यक्रम में पहुंचे लेकिन तेजस्वी का कार्यक्रम में न आना सबों के लिये चर्चा का विषय बना रहा।हाल के दिनों  में ये दूसरा मौका है जब सीबीआई की रेड के बाद सीएम और डिप्टी सीएम के बीच खुले तौर पर दूरियां दिखी हैं।कार्यक्रम स्थल पर पहले से तय जगह के मुताबिक नीतीश कुमार के लिए निर्धारित की गई जगह के बायीं तरफ राजद कोटे के मंत्री विजय प्रकाश की कुर्सी लगी थी और दायीं तरफ ललन सिंह की कुर्सी।नीतीश कुमार ने अपनी कुर्सी विजय प्रकाश के बगल से हटाकर दायीं तरफ ले गए।शनिवार के कार्यक्रम से पहले भी कैबिनेट की बैठक के दौरान नीतीश-तेजस्वी में दूरी देखने को मिली थी।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!