देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

शराब के नशे में चूर पति ने बीच सड़क पर पत्नी की पिटाई कर फार दिए कपड़े…

बिहार के वैशाली जिले के गांधी चौक पर शराब के नशे में चूर पति ने पत्नी की पिटाई कर दी।इस दौरान आरोपी पति ने पत्नी के कपड़े फाड़ दिए।पत्नी जान बचाकर भागती रही।उसने लोगों से मदद की गुहार लगाई।तब लोगों ने आरोपी को पकड़कर पिटाई कर दी।सड़क पर पत्नी की पिटाई कर रहे आरोपी विकास कुमार को आसपास के लोगों ने पहले समझाया।समझने के बदले वह और लोगों से उलझता जा रहा था।इस दौरान कई और लोग जुट गए।फिर लोगों ने पकड़ कर आरोपी की जमकर पिटाई कर दी।पिटाई के बाद आरोपी से लोगों ने पूछा कि क्यों पिटाई की तो कहने लगा ही उसी से पूछो।आरोपी की पत्नी पूनम देवी ने कहा कि बिना वजह के भी शराब के नशे में पिटाई करता है।आज भी सड़क पर पिटाई करते हुए मेरा कपड़ा फाड़ दिया।बच्चे को भी पीटता है।सभी को गंदी-गंदी गाली देता है।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!