ताजा खबर

आरा । आज दिनांक : 07-09-2020 को राष्ट्रीय जनता दल , भोजपुर जिला इकाई द्वारा जिला स्तर से लेकर बूथ स्तर तक का समीक्षा बैठक प्रधान कार्यालय मौलाबाग आरा में सम्पन्न हुई।।…..

गुड्डू कुमार सिंह भोजपुर :-बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्री वीरबल यादव ने की वहीं संचालन प्रधान महासचिव श्री रामबाबु पासवान ने किया। बैठक में मुख्य तौर पर बूथ स्तर की कमिटी और चुनावी रणनीति पर चर्चा की गयी। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रहे पटना प्रमंडल प्रभारी व पूर्व शिक्षा मंत्री श्री वृषण पटेल ने कहा की तमाम राजद कार्यकर्ताओं के लिए अब वक्त बहुत अहम है।बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल कभी भी बजने वाला है। उन्होंने कहा कि बिहार ऐसा राज्य है जो पूरे देश को रास्ता देता है। और बिहार विधानसभा चुनाव इसलिए काफी अहम हो गया है क्योंकि बिहार का चुनाव यह तय करेगा कि यह देश अंबेडकर और गांधी का रहेगा या गांधी के हत्यारे का। उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि आज देश और देश का संविधान दोनों खतरे में है। विकास कि कहीं चर्चा नहीं हो रही है। बिहार के मुख्यमंत्री ने कोरोना जैसे महामारी में बिहार की जनता को लाचार छोड़ दिए थे तब तेजस्वी जी ने बिहार के छात्र नौजवानों और बाहर मजदूरी करने वाले लोगों के साथ कदम से कदम मिलाया। श्री पटेल ने आगे कहा कि संगठन के लोगों को आपसी मतभेद भुलाकर बुथ को मजबूत करते हुए चुनाव के मैदान में उतर जाना है। उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र की सरकार लगातार नफरत की राजनीति कर रही है और धर्म-जातियों को लड़ा कर देश को तोड़ने का काम कर रही है।

वही बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी सह पूर्व विधायक दीनानाथ यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव जीतने का एक मूल मंत्र है बुथ को जीतना , इसलिए सभी लोग बूथ को मजबूत करें तब जाकर हम लोग बिहार का चुनाव जीतेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार के मुखिया ने बिहार के जनता के जनादेश का अपमान किया है। उस अपमान का जवाब देने का समय आ गया है। एक -एक वोट महागठबंधन को देकर लालू जी के सपने का बिहार बनाना है।

वही बैठक को संबोधित करते हुए जगदीशपुर के विधायक रामविशुन सिंह उर्फ लोहिया जी ने कहा कि राजद के एक-एक कार्यकर्ताओं का मान सम्मान अहम है। उन्हीं के बदौलत हम लोग सदन के सदस्य हैं। उन्होंने यह भी कहा कि एकजुटता के साथ चुनाव में आकर वर्तमान निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेने की जरूरत है।

वही आरा सदर विधायक मो. नवाज आलम उर्फ अनवर आलम ने कहा कि वर्तमान सरकार में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरीके से ध्वस्त है। आए दिन लूट हत्या और बलात्कार हो रहे हैं। सरकार मौन है। ऐसी बहरी सरकार को उखाड़ फेंकने का वक्त आ गया है। सारे गिले-शिकवे भूलकर चुनाव में लग जाना है।

वहीं दूसरी ओर बड़हरा के विधायक सरोज यादव ने कहा कि हमारे नेता तेजस्वी यादव ने बिहार की जनता का ख्याल रखते हुए चुनाव न कराने की मांग की थी क्योंकि कोरोना का प्रकोप का काफी तेजी से फैल रहा है। बावजूद इसके चुनाव होने जा रहा है। चुनाव में मजबूती के साथ उतरना है क्योंकि हम लोगों के नेता लालू प्रसाद यादव को भी साज़िशन जेल में डाला गया है। एक-एक वोट देकर बूथ जिता कर बिहार में गरीबों की सरकार तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बनानी है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष बीरबल यादव ने कहा कि तकरीबन प्रखंडों में बूथ कमेटी बन गई है। सभी साथियों को सक्रिय रहने की जरूरत है। जो सरकार छात्र-नौजवान , गरीब , पिछड़ा विरोधी है उसको उखाड़ फेंकना है।

बैठक में जिला सहायक प्रभारी मो. यूसुफ खान , राकेश ततवाँ , पूर्व मंत्री अब्दुल मलिक , प्रदेश सचिव मनोज सिंह , छात्र नेता आलोक रंजन , प्रमुख मुकेश यादव , गजेंद्र सिंह , लाल बिहारी सिंह , ज़िप अध्यक्षा आरती देवी , एकराम आलम , सुरेश विश्वकर्मा , रघुवर चंद्रवंशी , जितेंद्र चौबे , भिखारी राम , इशान राज , प्रमोद सिंह , मुन्ना अंसारी , विनोद चंद्रवंशी , सत्यनारायण यादव , नुरूल हक़ राइन , विजय यादव , राकेश यादव , अनुप मौर्य , रजनीश यादव , भीम यादव , पंकज सम्राट , दीपक यादव , सुशील यादव , राहुल राय , करुण कुमार सिंह , जिप सदस्य शैलेंद्र कुमार , धनंजय कुमार , महिला जिलाध्यक्ष रेनू देवी , रीता देवी , उषा देवी , चिंता देवी , देव सुंदर सिंह , गांगुली यादव , सुरेंद्र सिंह , जगदीश कुशवाहा , राकेश यादव , सेराज अंसारी , वरीय नेता महेश यादव , अनिल यादव , मनु यादव , राम सुभग बिंद , प्रो. सियाराम सिंह , लालपति यादव समेत कई लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button