लोगों में हो पुलिस के प्रति विश्वास:-विनय तिवारी

शांतिप्रिय मृदुभाषी एवं तीखे तेवर वाले मूल रूप से यूपी के ललितपुर जिले के भेलवार के निवासी, 2015 बैच के आईपीएस विनय तिवारी अपनी योग्यता, कर्मठता, दक्षता एवं इमानदारी के दम पर अपने सेवा के अल्पकाल में ही एक विशिष्ट पहचान स्थापित कर चुके हैं।फिलवक्त पटना के सिटी एसपी सेंट्रल के रूप में पदभार संभाल रहे हैं।हमारे प्रतिनिधि श्रीधर पांडेय ने आईपीएस विनय तिवारी से खास मुलाकात कर विभिन्न बिंदुओं पर वार्ता की जिसके संपादित कुछ अंश:-पटना : बातचीत के क्रम में आईपीएस विनय तिवारी ने बताया कि वह किसान परिवार से आते है।उनकी शिक्षा दीक्षा ग्रामीण परिवेश में ही हुई।12वी करने के बाद आईआईटी बीएचयू से सिविल इंजीनियरिंग किया।सिविल सर्विसेज के प्रति यहीं से ज्यादा झुकाव होने लगा।सन 2014 में आईआरएसई में सफलता मिली थी, वहीं 2015 में बतौर भारतीय पुलिस सेवा में इनका चयन हुआ।श्री तिवारी ने बताया कि आप कहीं भी सामाजिक कार्य कर सकते है लेकिन सरकार तंत्र के साथ जुड़कर लोगो की सेवा ज्यादा से ज्यादा किया जा सकता है।पब्लिक की सेवा से जो सुखद अनुभूति मिलती हैं, वह किसी और कार्यो से नहीं मिल सकती ऐसा मेरा मानना हैं।ट्रेनिंग के दौरान हमलोग को मानसिक मजबूती, टारगेट को फॉलो अप करने का तरीका, धैर्य, कार्य कौशल जो कुछ भी सीखने को मिला आज पुलिसिंग में उससे काफी कुछ मदद मिलती हैं। “नॉलेज इज पॉवर” इसलिए हमेशा कुछ बेहतर सीखने की जरूरत होती हैं।हॉर्स राइडिंग में मैं अपने बैच का 2nd टॉपर था।गौरतलब हो कि आईपीएस विनय तिवारी ने बेगूसराय एवं गोपालगंज में अपना कार्य किया है एवं ट्रेनिंग में लिए गए कोर्स का भरपूर फायदा उठाते हुए गोपालगंज में सदर एसडीपीओ के पद पर पुलिस पब्लिक मैत्रेयी सम्बन्ध स्थापित करने के साथ साथ सेंसिटिव इलाको का पर्व एवं लोकसभा चुनाव दोनों ही महत्वपूर्ण जिम्मेदारी आम पब्लिक के सहयोग से निभाने में सफल रहे हैं।गोपालगंज में शराब माफियाओं पर कहर की तरह बरसने वाले विनय तिवारी ने कभी कभी तो लगातार शराब लदी ट्रक पर ट्रक पकड़ने में सफल हुए तो वहीं हाई वे अपराधियों के लिए काल साबित हो रहे थे।अपने अल्प काल मे ही गोपालगंज में खूब सुर्खियां बटोरी और इस काम को देखते हुए बिहार का नाक माना जाने वाला राजधानी पटना सेंट्रल एरिया का कमान इन्हें सौपा गया।
फिलवक्त पटना सिटी सेंट्रल एसपी के रूप में अपनी योगदान दे रहे है।पटना सेंट्रल का यह इलाका क्षेत्रफल में अन्य की अपेक्षा भले ही छोटा हो लेकिन यहाँ वीवीआईपी मोमेंट, चैन स्केचिंग, अर्बन प्रोपर्टीज, लूट, यातायात, यूनिवर्सिटी की तरफ पूरे बिहार के छात्र के जमावड़ा एवं अन्य समस्या यहाँ की पुलिसिंग के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा है, जिस पर नकेल कसने के लिए सेंट्रल एसपी पूरी तरह मुस्तैदी से है।आगे बताया कि मैं ‘पंच- सी’ को टारगेट में रखकर यहाँ काम शुरू कर दिया हूँ, करप्सन, कॉकटेल, कॉम्युनिलिज्म, क्राइम डिटेक्शन, क्रिमिनल इन पांचों को कंट्रोल में लाना हमारी प्राथमिकताओं में हैं।पटना नगर का यह इलाका काफी सजग एवं शिक्षित हैं।यहाँ 99% अच्छे लोग हैं, उनलोगों से सम्पर्क साधकर उनकी समस्याओ का निराकरण तथा 1% से भी जो कम अपराधी प्रवृति वाले लोग हैं, उन्हें सलाखों के पीछे धकेला जाएगा।पुलिस पब्लिक के बीच आज रिश्ते बेहतर हो रहे है, जो भी कुछ खाई है उसे भरने के लिए हम पूरी तरह प्रयासरत हैं।शराब माफियाओं को नेटवर्क को तोड़ने के लिए हमलोग अभी से ही सजग हो गए है, उसके लिए एक अलग से टीम बनाकर मोनिटरिंग, फॉलविंग करने की कोशिश जारी हैं।
एसपी विनय ने बताया कि पुलिस पब्लिक का ही एक अंग है, लोग पुलिस को अपना मित्र समझे और मेरा नंबर नोट कर ले 9431822969 जो 24 घण्टे उनके लिए खुले रहेंगे, स्टूडेंट एवं महिलाओं के साथ होने वाले अपराध, छेड़खानी या कोई भी समस्या हो, मेरे नजर में अपराध करने वाला सिर्फ अपराधी ही है चाहे अपराध छोटा हो या बड़ा, उन्हें हर हाल में सजा दिलाना हमारी रेस्पोंसबिल्टी हैं।आप हमें सही सूचना दें, हम भयमुक्त समाज बनाने के लिए कृत संकल्पित हैं।
रिपोर्ट-श्रीधर पांडे