ब्रेकिंग न्यूज़
लीबिया में विमान हाईजैक कुल 118 यात्रि सहित 28 महिलाएं एवं एक नवजात
लीबिया में विमान हाईजैक की सूचना है ।विमान को दो अपहरणकर्ताओं ने हाईजैक किया है ।उसमें करीब 118 यात्री सवार हैं,आतंकियों ने उसे उड़ाने की धमकी दी है।लीबिया के प्रधानमंत्री ने भी‘हाईजैक’की सूचना ट्वीट कर दी है,फिलहाल विमान को माल्टा में उतारा गया है।सुरक्षाकर्मी भी मौके पर पहुंच गए हैं।बताया जा रहा है कि एक हाईजैकर के पास हैंड ग्रेनेड है और उसी से डराकर उन्होंने हाईजैक को अंजाम दिया है,यह विमान साभा से त्रिपोली की ओर जा रहा था।उसी समय उसमें दो लोगों ने बम होने का दावा कर विमान को हाईजैक कर लिया।अपहरणकर्ताओं ने कुछ मांगें भी रखी हैं लेकिन,अभी उनको गुप्त रखा गया है,अफ्रिकिया एयरवेज A320 के हाईजैक के बाद माल्टा पर विमानों की आवाजाही रोक दी गई है।माल्टा एयरपोर्ट प्रबंधन ने कहा है कि जबरन यहां विमान उतारा गया क्योंकि हाईजैकर उसे उड़ाने की धमकी दे रहे थे,अधिकारियों के अनुसार सभी तरह की आपातकालीन टीमें मौके पर भेज दी गई हैं ।बताया गया है कि इसमें कुल 111 यात्री सवार हैं।इसमें 82 पुरुष यात्री,28 महिला यात्री और 1 नवजात बच्चा शामिल है।चालक दल के 7 सदस्य विमान में सवार हैं।सुरक्षाकर्मियों ने विमान को चारों ओर से घेर रखा है । सवाल यह है की हाईजैकर हैंड ग्रेनेड लेकर विमान तक कैसे पहुंचा ? क्या बीन सुरक्षा जांच के ही यात्री को विमान में भेजा जाता है ?
रिपोर्ट:-न्यूज़ रिपोटर