रोहतास डीएम पंकज दीक्षित के विरुद्ध न्यायालय ने किया वारंट जारी…

किशनगंज रोहतास जिले के जिलाधिकारी के खिलाफ वारंट जारी किया गया है।जिले के तत्कालीन डीएम और वर्तमान रोहतास डीएम पंकज दीक्षित के विरुद्ध न्यायालय ने वारंट जारी किया है।यह वारंट अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम सत्येंद्र पांडे के न्यायालय से विशेष वाद संख्या 57/2017 के माध्यम से निर्गत किया गया है।वर्तमान में रोहतास में जिलाधिकारी के पद पर तैनात पंकज दीक्षित के किशनगंज में पदस्थापन के दौरान जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने उन पर कार्यालय में दुर्व्यवहार करने और जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था।जिला सांख्यिकी पदाधिकारी ने इसकी लिखित शिकायत पुलिस में की थी,लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने स्थानीय अदालत में इसको लेकर गुहार लगायी थी।बतादें कि जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार सुधांशू ने डीएम पंकज दीक्षित के विरूद्ध दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है।उन्होंने बताया कि वे संचिका पर विचार विमर्श के लिए बुलाये थे।यहां उन्होंने जाति सूचक और अपशव्ब्दों का इस्तेमाल करते हुए उन्हें डांट-फटकार लगाई और बेइज्जत कर भगा दिया।जिला सांख्यिकी पदाधिकारी श्री सुधांशू ने इस घटना के संबंध में अनुसूचित जाति/जनजाति थाना किशनगंज में लिखित सूचना दिया।परंतु थानाध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक से बात कर प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही मगर बाद में प्राथमिकी दर्ज नहीं किया।इसके बाद न्यायालय ने मामले में संज्ञान लेते हुए अभियुक्त पंकज दीक्षित के विरुद्ध सम्मन निर्गत किया।
रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह