देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य
राजद पार्टी कार्यालय में पार्टी के दो नेता आपस में भिड़े,चला लात, घुस्सा, फैटा-फाटी…….
राजद पार्टी कार्यालय में शुक्रवार को पार्टी के दो नेता आपस में भिड़ गए।ये दोनों जब पार्टी कार्यालय में मारपीट कर रहे थे, उसी समय पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा प्रेस के सामने राजद प्रमुख लालू प्रसाद का पक्ष रख रहे थे।राजद पार्टी कार्यालय में मनोज झा और प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे के संवाददाता सम्मेलन को लेकर बड़ी गहमा गहमी थी।राजद प्रमुख पर मोदी के हमले पर पलटवार को लेकर ये संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया गया था।इस कारण से पार्टी के सभी वरीय नेता भी पार्टी कार्यालय पहुंचे हुए थे।बड़ी संख्या में प्रेस प्रतिनिधि भी यहां पर थे।जैसे ही अंदर प्रेस कांफ्रेस शुरू हुआ बाहर में पार्टी के वरीय नेता आपस में भिड़ गए।पार्टी के सभी वरीय नेता के प्रेस कांफ्रेस में व्यस्त रहने के कारण दोनों के बीच जमकर मारपीट होती रही।बीच बचाव करने वाले ने नहीं रहने के कारण ये मारपीट काफी देर तक चलता रहा।प्रेस कांफेस खत्म होने पर इस बात की सूचना जब पार्टी के वरीय नेताओं को लगी तो फिर उनके हस्तक्षेप पर ये मारपीट खत्म हुआ।
रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर