ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

मास्टर मुजाहिद ने किया पर्दाफास,महानंदा नदी का लोकल बालू,टूटे हुए घटिया क्वालिटी के ईंट,12 एमएम की जगह 8 एमएम सरिया का उपयोग किया जा रहा हैं…

  • सब सरन्डर्ट लोहा से चल रहा था निर्माण कार्य ।
  • 12 एमएम की जगह 8 एमएम सरिया का हो रहा इस्तेमाल ।
  • ग्रामीणों की शिकायत पर माननीय विधायक कोचाधामन ने निर्माण स्थल पर जाकर पकड़ी अनियमित्ता।
  • जांच के दौरान एसडीएम मो.शफीक भी पहुंचे कार्य स्थल पर ।
  • तीन न0 ईंट,लोकल महानन्दा का बालू,जमा हुआ सीमेंन्ट से चल रहा था कार्य ।
  • वही ठाकुरगंज में महाभारत कालीन भातडाला पोखर किनारे बन रहे पार्क में अनियमितता बरतने जाने को ले स्थानीय लोग आक्रोशित हैं।कहा जिलाधिकारी से करेंगे शिकायत…

    

किशनगंज जिलान्तर्गत चकला में माननीय विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने AMU Centre के चहार दिवारी एवं गेट निर्माण में पकड़ी अनियमित्ता।

वही एसडीएम मो0 शफीक आलम  ने मौकेपर पहॅचकर ठेकेदार,इंजिनियर एवं ट्रेक्टर चालक को आगे की कार्यवाई के लिए लिया हिरासत में।मालूम हो की अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के किशनगंज सेंटर में चल रहे निर्माण कार्य में बुधवार को अनियमितताओं की शिकायतों को लेकर कोचाधामन विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने निर्माण कार्यों का जायजा लिया।

अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के किशनगंज सेंटर में चल रहे निर्माण कार्य में बुधवार को अनियमितताओं की शिकायतों को लेकर कोचाधामन विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने निर्माण कार्यों का जायजा लिया।उन्होंने यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार के निर्माण में भारी अनियमितताओं को लेकर कार्रवाई की बात कही।विधायक ने कहा कि एएमयू सेंटर को जानबूझ कर कमजोर करने की साजिश को सफल नहीं होने दिया जाएगा।

12 एमएम की जगह 8 एमएम सरिया का हो रहा इस्तेमाल

एएमयू के निर्माण और फंड की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए संसद के बजट सत्र के बाद,वर्ष 2011 के तरह ही,फिर से आंदोलन किया जाएगा।एएमयू सेंटर के निरीक्षण के बाद विधायक ने बताया कि मुख्य द्वार के निर्माण कार्य में स्थानीय महानंदा नदी की बालू,टूटे हुए घटिया क्वालिटी के ईंट,12 एमएम की जगह 8 एमएम सरिया का उपयोग किया जा रहा हैं।निर्माण कार्य धरती इंजीनियर्स और हिन्दुस्तान स्टील कंस्ट्रक्शन लिमिटेड द्वारा किया जा रहा हैं।जांच के दौरान एसडीएम मो.शफीक भी पहुंचे और पाया कि गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं हो रहा हैं।

                      

एसडीएम मो० शफीक ने बताया की घटिया कार्य किया जा रहा है जो नहीं होना चाहिए।पिला बालू होना चाहिए जबकि सादा बालू का उपयोग किया जा रहा है एसडीएम ने कहा की रिपोर्ट तैयार किया जा रहा है डीएम साहब को देने बाद कुछ कहा जा सकेगा।चकला स्थित एएमयू की बाउंड्री वॉल भ्रष्टाचार की चढ़ी भेट चढ़ गई है इसमें दो मत नहीं है।ठीकेदार और इंजीनियर की मिली भगत से घटिया सामग्री का इस्तेमाल का नमूना है,ये करोड़ो का प्रोजेक्ट ।

        

एसडीएम द्वारा ट्रैक्टर इंजीनियर सुब्रत दास,ठेकेदार मनोज झा को थाना ले जाया गया जहां खबर लिखे जाने तक विस्तृत जांच हेतु पूछताछ चल रही थी।जानकारी मिलने पर अपडेट कर दिया जाएगा ।इस दौरान मुखिया तनवीर आलम,वार्ड सदस्य नाजीम आलम आदि  मौजूद थे।

वही ठाकुरगंज नगर पंचायत स्थित घटिया सामग्री के उपयोग पर जताया आक्रोश बताते चले की महाभारत कालीन भातडाला पोखर किनारे बन रहे पार्क में अनियमितता बरतने जाने को ले स्थानीय लोग आक्रोशित हैं।लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री नगर विकास योजना अंतर्गत बनने वाले इस पार्क में संवेदक द्वारा घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है।हालांकि कार्यकारी एजेंसी के कनीय अभियंता असलम अली ने स्पष्ट किया है कि हर हाल में मानक के अनुरुप कार्य कराए जाएंगे।उन्होंने भी संवेदक के द्वारा कार्य प्रारंभ किए जाने की सूचना नहीं दिए जाने की बात कही है।असलम अली ने साफ किया कि निर्माण स्थल से अविलंब घटिया सामग्री हटाकर प्राक्कलन के अनुरुप कार्य कराया जाएगा।ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री नगर विकास योजना अंतर्गत भातडाला पोखर के सौंदर्यींकरण हेतु पार्क के निर्माण कार्य के लिए प्राक्कलित राशि लगभग 25 लाख रुपये है।उक्त निर्माण का कार्यकारी एजेंसी जिला शहरी विकास अभिकरण,किशनगंज को बनाया गया है।कार्य में संवेदक द्वारा घटिया सामग्री का उपयोग करने का आरोप स्थानीय लोगों ने लगाया है।हरेंद्र सिंह,बीरेंद्र साह, संतोष साह,प्रमोद चौधरी,पवन कुमार समेत दर्जनों लोगों का कहना है कि भातडाला पोखर में पार्क निर्माण कार्य में जिस तरह के ईंट और मिट्टी युक्त बालू का प्रयोग किया जा रहा है,वो मानक के अनुरूप नहीं है।लोगों का आरोप है कि निर्माण कार्य के दौरान न तो विभागीय अभियंता मौजूद रहते हैं और न ही कार्यकारी एजेंसी के द्वारा अधिकृत कोई अभियंता कार्य स्थल पर मौजूद रहते हैं।कार्य स्थल पर संवेदक द्वारा प्राक्कलन पट्ट भी नहीं लगाए हैं।स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि कार्यस्थल से घटिया सामग्री नहीं हटाई गई,तो इसकी लिखित शिकायत जिला पदाधिकारी समेत विभागीय पदाधिकारी से की जाएगी।इस बावत संबंधित कार्यकारी एजेंसी के कनीय अभियंता असलम अली ने बताया कि किसी भी शर्त पर निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग नहीं की जाएगी।संवेदक द्वारा कार्य शुरू करने की सूचना मुङो नहीं दी गयी है।अविलंब कार्य स्थल से घटिया सामग्री हटाकर प्राक्कलन के अनुरूप कार्य कराए जाएंगे।

रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button