महाराज विक्रमादित्य को राखी बाँध पटना की पावन धरती से विदा की रीता सिंह…

पटना के होटल मोर्या में जसपुर छत्तीसगढ़ के महाराजा विक्रमादित्य जुदेव जी,एवं रानी जया सिंह जुदेव,राष्टीय अधक्ष्य नमो,पटना के मोर्या होटल में रीता सिंह के साथ,नारी सहशक्ति करण पर चर्चा किए।उन्होंने कहा कि हमे गर्भ महसूस किये।महाराज विक्रमादित्य,रानी जया जी के साथ रीता सिंह चाय की चुस्की भी ली,साथ-साथ,महाराजा विक्रमादित्य जी को रक्षा कवछ यानि राखी बाँध पटना की पावन धरती से विदा की,ये कार्य कर्म सभी मोर्या होटल में सम्पंन हुआ।ये अपने में मिसाल की बात है,रानी जी को भी प्यार का बंधन बांध कर रानी जया जी भाव वियोर हो गई,खुसी से आँखों में आंसू टपक आया।ये मेरा ननिहाल है इस पावन धरती को मैं तहे दिल से नमन करती हु।उन्होंने कहा कि रीता जी आपका सनेह,प्यार मैं बयान नही कर सकती आपको थैंक्स
उन्होंने राखी की नेग भी दी,अपने में गर्भ की बात है जय भवानी जय जय क्षत्राणी जय हिदुस्तानी,वीरांगना रानी दुर्गावती श्रद्धांजलि महाकुंभ पटना की पावन धरती पर संपन्न हुआ।हमारे भाई विक्रमादित्य राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय महासचिव हमारे उमेश सिंह जी ने भारतीय क्षत्रिय सभा की राष्ट्रीय महासचिव उमेश सिंह जयपुर का आशीर्वाद है रीता सिंह ने कहा कि मै अपने भाई महाराज विक्रमादित्य जी को लम्बी उम्र की कामना करती हूँ।और दुआ करती हु की रानी जया जी हमेसा सुहागिन रहे,जय भवानी…
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने किया वीरांगनाओं का सम्मान…
वीरांगना रानी दुर्गावती की 454वीं श्रद्धांजलि दिवस पर रविवार को पटना में कई संगठनों ने उन्हें शिद्दत के साथ याद किया।बापू सभागार में आयोजित श्रद्धांजलि महाकुंभ में भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव संगठन संजय विनायक जोशी ने कहा कि रानी दुर्गावती अकबर के सामने भी नहीं झुकीं।अकबर की सेना को तीन बार युद्ध में धूल चटाया।उनकी वीरता आज भी पूरे देश के लिए गौरव का विषय है।डॉ. गोपाल प्रसाद ने कहा कि रानी दुर्गावती का त्याग पूरे देश के लिए प्रेरणादायी है।जदयू के एमएलसी डॉ. रणवीर नंदन ने हर घर में नारी शक्ति के रूप में विराजमान मां, बहन, बेटी, पत्नी को प्रतिष्ठा देने पर जोर दिया।साथ ही रानी दुर्गावती के जीवन चरित्र को विस्तार से पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग की।कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नारी शक्ति को आगे बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रो. उषा विद्यार्थी ने कहा कि आज आवश्यकता है इस
तरह के वातावरण बनाने की कि किसी भी बेटी-बहन को किसी आयोग में शिकायत के लिए नहीं जाना पड़े।कार्यक्रम में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा, बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह, होटल मौर्या के जीएम बीडी सिंह, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राणा सिंह, छत्तीसगढ़ से आए राजा विक्रमादित्य सिंह, महारानी जया सिंह जूदेव, चंद्रप्रकाश सिंह, डॉ. एम रहमान, सुधा सिंह राठौर, उमेश सिंह आदि ने विचार रखे।अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की ओर से पाटलिपुत्र कॉलोनी में आयोजित बलिदान दिवस में उल्लेखनीय कार्य के लिए कई वीरांगनाओं को सम्मानित किया गया।महासभा के प्रदेश महामंत्री विशाल सिंह ने कहा भारतीय संस्कृति में नारी के सम्मान को बहुत महत्व दिया गया है।रीता सिंह ने कहा कि राज्य और धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाली साहस और पराक्रम की प्रतिमूर्ति रानी दुर्गावती के बलिदान से सभी महिलाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए।इस मौके पर रेणु सिंह, शेफाली भारद्वाज, बेबी सिंह, आरती सिंह, अनु सिंह, सुनील सिंह, निकेश सिंह, रितेश सिंह, विजय सिंह, आशुतोष राजपूत
आदि ने विचार रखे।वही कार्यक्रम में केवल सच के प्रतिनिधि में धर्मेन्द्र सिंह, सुमित राज यादव, अजय कुमार, ललन जी, मनीष कमालिया, मिथिलेश जी, श्रीधर पांडे, मंयक कुमार आदि उपस्थित थे।वही क्षत्राणी वीरांगना रानी दुर्गावती केवल सच सम्मान-2018 श्रद्धाजंलि महाकुंभ में इंसान स्कूल & कॉलेज किशनगंज के निदेशक शिफा सैय्यद हफीज को श्री संजय विनायक जोशी द्वारा सम्मानित किया गया।
रिपोर्ट-रीता सिंह/धर्मेन्द्र सिंह