देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

महनार पेट्रोल पंप लूट देखिये कैसे अपराधी लूट रहा पंप से कैश…

महनार मे अपराधियो ने कानून-व्यवस्था को दिखाया ठेगा ,देसरी के मुरौवतपुर स्थित जागेश्वरी पेट्रोल पंप से ढाई लाख रूपये की लूट,सरेशाम बाईक सवार अपराधियो ने हथियार के बल पर दिया घटना को अंजाम,सीसीटीवी मे कैद हुआ पुरा लूट का घटना,अब देखना होगा कब तक अपराधियो तक देसरी पुलिस पहुँचती है……सोमवार देर रात पेट्रोप पंप पर कैशियर अपने केबिन में बैठा रुपए जब गिन रहा था,तभी सूटबूट पहने हुए और हाथ में पिस्टल लिए एक अपराधी वहां घुस गया।कैशियर और वहां मौजदू एक और शख्स पर पिस्टल तान दी। इसके बाद केबिन में रखे करीब दो लाख रुपए लेकर फरार हो गया।कैशियर के मुताबिक वहां एक काले रंग की बाइक पर दो शख्स आये और पांच सौ का पेट्रोल डलवाया। इसके एवज में नोजल बॉय को दो हजार का नोट दिया,ताकि उसका ध्यान पैसा वापस करने के लिए नोट गिनने में लगे।इस दौरान दोनों शख्स ने पिस्टल निकलाकर उनपर तान दिया और दराज में रखे दो लाख रुपए लेकर फरार हो गया।घटना के बाद महनार एसडीपीओ और पैशाली एसपी राकेश पेट्रोलपंप पहुंचकर पूरे मामले की जांच में जुट गये हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!