ताजा खबरपुलिसप्रमुख खबरें
भोजपुर:-भोजपुर पुलिस अधीक्षक ने मुफस्सिल थाना और एससी/एसटी थाना का औचक निरीक्षण किया।
गुड्डू कुमार सिंह/आरा:-निरीक्षण के दौरान रात्रि गश्ती और वाहन चेकिंग को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
अवैध मादक पदार्थों और हथियारों की बरामदगी में तेजी लाने के लिए ठोस कदम उठाने का निर्देश दिया गया। साथ ही, लंबित कांडों के शीघ्र और निष्पक्ष निष्पादन के लिए संबंधित अधिकारियों को आदेशित किया गया।
निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए पुलिसकर्मियों को अपने कर्तव्यों में अनुशासन, ईमानदारी और तत्परता बनाए रखने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर पदोन्नति पाकर पुलिस अवर निरीक्षक बने मनोज कुमार को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बैज पहनाकर सम्मानित किया गया।