ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यविचार

बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया – दीक्षा

नेहरू युवा केन्द्र पलामू के अंतर्गत पाटन प्रखंड में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेविका दीक्षा कुमारी के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बाल विकास केन्द्र पब्लिक स्कूल में जागरूकता अभियान चलाया गया। बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यह बताया गया कि शिक्षा बेटा और बेटी दोनो के लिए अतिआवश्यक है। श्री चिंतामणि पांडेय सर ने कहा कि आज बेटियाँ हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं। UPSC का परिणाम हम सबके समक्ष है। वही सचिदानंद मिश्रा सर ने कहा कि आज जरूरत है समाज में फैले कुरीतियों को समाप्त करने का एक ही तरीका है कि बेटियों को पढ़ाया जाय। उन्हें अपने सपनो को साकार करने की आजादी मिले।  अंत मे भेदभाव को मिटाने एवं बेटियों को समान अधिकार दिलाने के लिए शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन नेहा कुमारी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से दिनेश सिंह, नेहा , माही, अल्का रानी, नंदनी, आकांक्षी, रिया, रिशु, पीहू, अर्चना, सक्षम, अमर्षदेव आदि विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!