देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बिशॉप स्कॉट गर्ल्स स्कूल में पुरस्कार वितरण समारोह…

पटना श्री जगन्नाथ सीता एजुकेशनल एंड सोशल डेवलपमेंट संस्थान द्वारा संचालित जगनपुरा,पटना में बिशॉप स्कॉट गर्ल्स स्कूल में शुक्रवार, 29 जून 2018 को पुरस्कार वितरण समारोह सत्र 2017-2018 के दौरान बोर्ड की परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करनेवाली छात्राओं के लिए आयोजित किया गया था।इस मौके पर विद्यालय प्रांगण में श्री शैलेश प्रसाद सिंह; चेयरमैन,बिशॉप स्कॉट गर्ल्स स्कूल, श्री अभिषेक कुमार सिंह,चेयरमैन, बिशॉप स्कॉट बॉयज स्कूल, श्री अच्युत सिंह;डायरेक्टर फाइनेंस,बिशॉप स्कॉट ग्रुप ऑफ़ स्कूलस, श्रीमती नूतन सिंह, पी.आर. एंड एडमिन, बिशॉप स्कॉट ग्रुप ऑफ़ स्कूलस तथा विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती लिंडसी दयालकुमार, शिक्षकगण तथा अभिभावकगण भी उपस्थित थे।कार्यक्रम का शुभारम्भ माननीय अतिथि श्री शैलेश प्रसाद सिंह, चेयरमैन, बिशॉप स्कॉट गर्ल्स स्कूल, श्री अभिषेक कुमार सिंह,चेयरमैन, बिशॉप स्कॉट  बॉयज स्कूल, श्री अच्युत सिंह,डायरेक्टर फाइनेंस, बिशॉप स्कॉट ग्रुप ऑफ़ स्कूलस, श्रीमती नूतन सिंह, पी.आर. एंड एडमिन, बिशॉप स्कॉट ग्रुप ऑफ़ स्कूलस तथा गणमान्य अतिथि  महोदय के स्वागत से किया गया।विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती लिंडसी दयालकुमार के स्वागत भाषण और परमपिता परमेश्वर के प्रार्थना गान से कार्यक्रम की शुरुआत की गई, जिसमे छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।यह अवसर था छात्राओं को उनके बेहतर तथा प्रशंसनीय प्रदर्शन पर उन्हें सम्मानित करने के साथ ही उनके अभिभावक और शिक्षकगणों का धन्यवाद ज्ञापन करने का जिन्होंने अपने अथक परिश्रम और सहयोग से उन्हें यह श्रेष्ठ प्रदर्शन करने का मार्ग दिखाया।

निधि सिंह कक्षा बारहवीं ने छात्राओं को संबोधित करते हुए परीक्षा की तैयारी कैसे करें इसका टिप्स भी दिया।इसके बाद रितिका रानी की माँ श्रीमती रानी ने भी सभी लोगों को संबोधित किया एवं उनका उत्साहवर्धन भी किया।

अवार्ड पानेवालों की सूचि–

  • निधि सिंह:-जनरल प्रोफिसिएन्सी-विज्ञान संकाय (पी.सी.एम्) विषय टॉपर:गणित, रसायन शास्त्र
  • रितिका रानी:-जनरल प्रोफिसिएन्सी-विज्ञान संकाय (पी.सी.बी.) विषय टॉपर:भौतिकी, पी.इ.
  • अनन्या श्रीवास्तव:-जनरल प्रोफिसिएन्सी-कॉमर्स संकाय, विषय टॉपर–बिजनेस स्टडीज, एकाउंटेंसी और स्टूडेंट ऑफ़ द इयर 
  • दीपशिखा शर्मा:-विषय टॉपर–अंग्रेजी
  • सारिका कुमारी:-विषय टॉपर–इकोनॉमिक्स
  • तान्या अग्रवाल:-विषय टॉपर–अंग्रेजी
  • वंदना:-विषय टॉपर–अंग्रेजी और बायोलॉजी
  • प्रियम:-विषय टॉपर-अंग्रेजी
  • सुकृति भरद्वाज:-विषय टॉपर–आई.पी.
  • दीपाली कश्यप:-100% उपस्तिथि
  • अनुपम:-क्लास टॉपर,विषय टॉपर-मैथ्स और साइंस
  • आदित्या रौशन:-विषय टॉपर-एफ.आई.टी.
  • अलीशा शेखर:-विषय टॉपर-एफ.आई.टी.
  • अमृता कुमारी:-विषय टॉपर-एफ.आई.टी.
  • अमृता वर्मा:-विषय टॉपर–एफ.आई.टी.
  • अनन्या शेखर:-विषय टॉपर–एफ.आई.टी.
  • अंजलि कुमारी:-विषय टॉपर–एफ.आई.टी.
  • अंकिता कुमारी:-विषय टॉपर–एफ.आई.टी.
  • दिव्यांशी कुमारी:-विषय टॉपर–एफ.आई.टी.
  • कायनात सदफ:-विषय टॉपर–एफ.आई.टी.
  • प्रिंसी सिन्हा:-विषय टॉपर–सोशल साइंस
  • श्रेया मिश्रा:-विषय टॉपर–अंग्रेजी और हिंदी
  • ज्योत्सना सिन्हा:-100% उपस्तिथि
  • खुशबू कुमारी:-100% उपस्तिथि

इसके बाद  मैनेजिंग कमिटी के सदस्यों द्वारा छात्राओं और उनके अभिवावको को बधाई दी गई।उन्होंने इस समारोह के आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि विद्यालय की छात्राएँ भविष्य में भी ऐसे ही बेहतर प्रदर्शन करते हुए विद्यालय तथा देश का नाम रोशन करेंगी।उन्होंने कहा कि छात्राओं को प्रोत्साहित करना एक अच्छी पहल है।सम्मान तथा प्रोत्साहन से बच्चों का हौसला बढ़ता है।कार्यक्रम का समापन छात्राओं द्वारा गाए गए शुभकामना गीत तथा धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।प्राचार्या श्रीमती लिंडसी दयालकुमार ने कहा की यह एक रोंमंचक क्षण है तथा विद्यालय में हर साल बेहतर प्रदर्शन करनेवाले छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा।उन्होंने पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्राओं तथा उनके परिजनों को बधाई दी।

रिपोर्ट :-श्रीधर पाण्डेय

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!