अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बाल-बाल बचे मुंगेर एसपी आशीष भारती…

शुक्रवार को मुंगेर एसपी आशीष भारती उस वक़्त बाल-बाल बच गए जब वो नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान के क्रम में भीमबांध के जंगलों में गए थे।उनके सर्च अभियान के दौरान ही पुलिस ने नक्सलियों द्वारा प्लांट किया गया एक कंटेनर बम बरामद किया।करीब दो किलोग्राम के इस कंटेनर बम को एसपी आशीष भारती के साथ चल रहे एस्कॉर्ट टीम ने बरामद किया।माना जा रहा है कि नक्सली इस बम के द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे।एसपी आशीष भारती के नेतृत्व में भीमबांध के जंगल में नक्सलियों के विरुद्ध सर्च अभियान चलाया जा रहा था।सामुदायिक पुलिसिंग के तहत भीमबांध में आयोजित कार्यक्रम के पूर्व एसपी आशीष भारती सवा लाख स्थान से कॉन्बिंग पैदल मार्च कर सर्च अभियान चलाते हुए भीमबांध पहुंचे।उनके साथ सीआरपीएफ कमांडेंट नीलकमल, एएसपी राणा नवीन कुमार, डीएसपी पोलस्त कुमार, इंस्पेक्टर रिजवान अहमद खान, गंगटा थानाध्यक्ष नीरज कुमार सहित सीआरपीएफ जवान व पुलिस जवान भी थे।इस दौरान भारती ने भीमबांध मैदान में आयोजित सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम के तहत आयोजित फुटबॉल मैच के पश्चात क्षेत्र के गरीब असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया।वहीं भीमबांध स्कूल के बच्चों के बीच स्कूल बैग, स्लेट, पेंसिल बॉक्स, कॉपी का वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि निस्सहाय लोगों की सेवा करना मानव का सबसे बड़ा धर्म है।इस अवसर एएसपी राणा नवीन कुमार, डीएसपी पोलस्त कुमार, कमान्टेन्ट नीलकमल, समादेष्टा रामाधार शर्मा, इंस्पेक्टर रिजवान अहमद खान, गंगटा थानाध्यक्ष नीरज कुमार ठाकुर, अवर निरीक्षक अरविंद पासवान, मुखिया प्रतिनिधि संजय कुमार, पैक्स अध्यक्ष हरिनंदन यादव सहित भीमबांध व सोनरवा के सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!