बहु चर्चित महिला व उसके तीन बच्चे की हत्या खुलासा, पुरुस्कृत किए जाएंगे टेढ़ागाछ थानाध्यक्ष हरीश तिवारी…
पुरुस्कृत किए जाएंगे टेढ़ागाछ थानाध्यक्ष हरीश तिवारी आरोपी की गिरफ्तारी शनिवार अहले सुबह फरावाड़ी से की है।आपको बताते चले की मौके से पुलिस को मृत रेखा देवी के हाथ से मोबाइल बरामद हुआ था।कॉल डिटेल और टावर लोकेशन की जांच के बाद मामले का खुलासा हुआ।एसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि आरोपी जमुना प्रसाद मांझी ने घटना की जानकारी अपने चाचा राम प्रसाद मांझी को दिया था।
kewalsachlive.in । Feb 18, 2018, 2:10 PM
ट्रक चालकों का यहां से बचना मुश्किल महीने का तीन हजार लेते हैं इंट्री फी…
कब बंद होगा खनन का खेल, दिन दहारे मिल रही है अधिकारियो को धमकी…
किशनगंज टेढ़ागाछ जिले में बहु चर्चित महिला और उसके तीन बच्चे की हत्या मामले का खुलासा टेढ़ागाछ पुलिस ने कर दिया है।हत्यारा कोई और नहीं बल्कि मृत महिला का प्रेमी ही है।घटना झांन टोली झुनकी गांव में 20 दिसंबर देर शाम की है। जहां प्रेमी ने महिला सहित उसके तीन बच्चे को चाय में जहर देकर मार दिया था।पड़ोसियों को महिला रेखा देवी उसका बेटा अरविंद खतवे, मंजुली कुमारी, रवीन खतवे, की लाश घर में मिली थी।एसपी राजीव मिश्रा ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि मृतक महिला का चार साल से पीपरा गांव निवासी जमुना प्रसाद मांझी से प्रेम प्रसंग चल रहा था।महिला लगातार प्रेमी को अपने घर छोड़ कर साथ रहने को बोल रही थी।गौर करे की दोनों के बीच अनबन हुई।जिसमें महिला ने डंडे से प्रेमी की पिटाई कर दी।जिसके बाद प्रेमी ने घर जाकर चाय बनाने को कहा।चाय में जहर डालकर प्रेमी घर से निकल गया।जिस कारण मां सहित उसके तीनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई थी।आरोपी प्रेमी ने बताया कि जब बच्चे मोबाइल में फ़िल्म देख रहे थे तभी मौके मिलते ही उसने चाय में जहर डाल दिया था।आरोपी ने कहा कि जहर खाद के दुकान से खेत मे कीटाणु मारने के लिए लिया था।पिटाई के बाद बुरा लगा इसलिए हत्या कर दी।आरोपी की गिरफ्तारी शनिवार अहले सुबह फरावाड़ी से की है।आपको बताते चले की मौके से पुलिस को मृत रेखा देवी के हाथ से मोबाइल बरामद हुआ था।कॉल डिटेल और टावर लोकेशन की जांच के बाद मामले का खुलासा हुआ।एसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि आरोपी जमुना प्रसाद मांझी ने घटना की जानकारी अपने चाचा राम प्रसाद मांझी को दिया था।जो टेढ़ागाछ थाना में चौकीदार हैं।घटना के एक सप्ताह बाद ही चौकीदार को दी थी।लेकिन चौकीदार ने इसकी जानकारी थानाध्यक्ष को नहीं दी।एसपी ने कहा कि इस मामले में दो चौकीदार पर विभाग कार्रवाई की जाएगी।एसपी ने कहा कि टेढ़ागाछ थानाध्यक्ष हरीश तिवारी को मामले के निपटारा करने के लिए पुरुस्कृत किए जाएंगे।
रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह
kewalsachlive.in । Feb 18, 2018, 2:25 PM
kewalsachlive.in । Feb 18, 2018, 2:40 PM
मालिक की पत्नी से था प्यार, पति ने डाला दोनों आंखों में तेजाब…
kewalsachlive.in । Feb 18, 2018, 2:50 PM
kewalsachlive.in । Feb 18, 2018, 3:25 PM