देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

प्रशिक्षण एवं प्रतियोगिताओं के माध्यम से शतरंज खिलाड़ियों को विकसित होने का मौका मिलता है:कमल कर्मकार

किशनगंज तेघरिया स्थित शतरंज प्रशिक्षण केन्द्र किशनगंज चेस एकेडमी में जिला शतरंज संघ द्वारा इसके प्रशिक्षकों के बीच 2 जून को एक नि:शुल्क शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता का उद्घाटन वार्ड पार्षद सन्नो देवी गट्‌टानी ने किया।मौके पर उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता खिलाड़ियों की दक्षता मापने की कसौटी होती है।इस प्रतियोगिता के युग में किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिये बुद्धि, दक्षता एवं अवसर की जरूरत होती है।आपको बतादे की लगातार प्रशिक्षण एवं प्रतियोगिताओं के माध्यम से यहां 

के शतरंज खिलाड़ियों को विकसित होने का मौका मिल रहा है एवं निश्चित रूप से वे इससे लाभान्वित भी हो रहे हैं।तथा राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर सफलता प्राप्त कर रहे है।इस केन्द्र के संचालक तथा संघ के वरीय संयुक्त सचिव कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता के विभिन्न विभागों में प्रशिक्षु अपूर्व अंश, महिता अग्रवाल, पायल अव्वल रहे।शेष विजेताओं में अर्णव कुमार, मानव डोकानिया, आरव अतुल्य, भास्कर पेरीवाल, यसीता गट्‌टानी, कामेना शर्मा, विशाखा गट्‌टानी, हर्षित जायसवाल, पूजा कुमारी, हर्ष कुमार, संगीता कुमारी, मोहित कुमार, हिमांशु कुमार, शामिल है।सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि श्रीमति गट्‌टानी ने पुरस्कृत किया।मौके पर संघ के महासचिव शंकर नारायण दत्ता, संयुक्त सचिव सुधांशु सरकार सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित थे।बता दें कि जिला शतरंज संघ द्वारा हर सप्ताह प्रशिक्षण और प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता रहा है,ताकि खिलाड़ियों को एक प्लेटफार्म मिल सके।साथ ही राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खिलाड़ी तैयार किये जा सके।

रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!