प्रदेश कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में माननीय मंत्री श्री विजेन्द्र प्रसाद यादव एवं श्रीमती शीला मंडल रही शामिल परिवहन विभाग जल्द ला रहा स्क्रैप पाॅलिसी: श्रीमती शीला मंडल…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद –जदयू के प्रदेश कार्यालय में आम जनों एवं कार्यकर्ताओं की समस्याओं के समाधान हेतु गुरुवार को आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में बिहार सरकार के ऊर्जा तथा योजना एवं विकास विभाग के माननीय मंत्री श्री बिजेंद्र प्रसाद यादव एवं परिवहन विभाग की माननीय मंत्री श्रीमती शीला मंडल ने भाग लिया। इस दौरान राज्य के कोने-कोने से आए कार्यकर्ताओं और आम लोगों की समस्याओं को दोनों मंत्रियों ने सुना और उसका त्वरित निराकरण किया। मंत्री द्वय ने समस्याओं के निवारण हेतु पदाधिकारियों को दिशा निर्देश भी दियास
जनसुनवाई कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए परिवहन मंत्री श्रीमती शीला मंडल ने कहा की माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार परिवहन विभाग जल्द ही स्क्रैप पाॅलिसी ला रहा है। पुरानी गाड़ियों से प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ता है, साथ ही दुर्घटना की आशंका लगातार बनी रहती है। साथ ही इससे रोजगार सृजन को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने 15 वर्ष पुरानी गाड़ियों को सड़क पर से हटाने की समय सीमा 15 जून तक बढ़ा दी है।
उन्होंने कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम की चर्चा करते हुए कहा कि एक सप्ताह पूर्व इस सिस्टम को शुरू करने वाला पटना देश का चैथा स्थान बन गया है। गाड़ी किस रूट पर और किस स्पीड से चल रही है तथा दुर्घटना होते ही सारी जानकारी कंट्रोल रूम को तत्काल मिलती रहती है। हम पुरे प्रदेश में सीएनजी बसें चलाने का प्रयास कर रहे हैं।
उक्त कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश मुख्यालय उपाध्यक्ष डाॅ0 नवीन आर्य चन्द्रवंशी, मुख्यालय महासचिव श्री अरुण कुमार सिंह एवं मुख्यालय सचिव श्री वासुदेव कुशवाहा उपस्थित रहे।