चार जिंदा कारतूस के साथ एक गिरफ्तार ई रिक्शा भी जब्त।…

गुड्डू कुमार सिंह-।तरारी प्रखण्ड के सिकरहटा थाना क्षेत्र अन्तर्गत कल दोपहर सिकरहटा थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नौनाडीह मोड स्थित बैकं ऑफ बडौदा बैक के समीप संघन वाहन चेकिंग लगाकर एक व्यक्ति को चार जीन्दा कारतुस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।अनुमंङल पुलिस पदाधिकारी राहुल सिंह के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर सिकरहटा थानाध्यक्ष पवन कुमार व थाना के पुलिस कर्मियो के साथ एक विशेष टीम का गठन कर नोनाडीह बैकं आफ बडौदा के पास संघन वाहन चेकिंग गई।वाहन चेकिंग के क्रम में पुलिस को देख बागर गाँव निवासी ई रिक्सा टेम्पू चालक मो० मुसर्रफ आलम को टेम्पू छोड भागने के क्रम में पुलिस ने खदेडं कर गिरफ्तार कर लिया गया। विधिवत तलाशी के बाद मो० मुसर्रफ के पास से 02 कारतुस 7.62 एमएम का व 02 कारतुस बदूंक का बरामद किया गया । इस मामलें में उक्त गठीत टीम द्वारा गहन पूछताछ कें बाद ,इस संबध में सिकरहटा थाना कांड संख्या 53/23 धारा 25( 1 बी ) ए /26 आमर्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मुसर्रफ को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।