पूर्णियाँ अज्ञात हत्याकांड का किया गया सफल उदभेदन, हत्या में संलिप्त 03 अपराधकर्मी गिरफ्तार…

मृतक मुजीबुर्रहमान पांजीपाड़ा से अभियुक्त गोबिंद कुमार मंडल का अवैध शराब लेकर चला था।भारा विवाद को लेकर गोली मारकर की गई थी हत्या।पूर्णियाँ पुलिस की महत्वपूर्ण उपलब्धि दिनांक-24.02.2019 को प्रातः06:00 बजे वादी स०अ०नि० राजकुमार रजक को गुप्त सुचना मिली की रायपुरा पुल के नीचे नदी में एक व्यक्ति का शव देखा गया है।सुचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु वादी रायपुरा पुल के समीप पहुंचे तो देखे की एक अज्ञात व्यक्ति का शव उम्र करीब-30 वर्ष रंग गोरा कद-05 फिट 04 इंच बाल लम्बा काला शरीर की बनावट सामान्य काले रंग का जैकेट नीले रंग का जींस पेंट तथा हरे एवं काले रंग का चैकदार शर्ट पहना हुआ रायपुरा पुल के नीचे नदी में फेंका हुआ था जिसके पीठ पर गोली लगने जैसा गहरा जख्म था।उपस्थित लोंगो से शव का पहचान कराने पर पहचान नहीं हो सका।वादी द्वारा शव का विधिवत मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट तैयार कर शव को पोस्टमॉर्टम हेतु
भेजा गया तथा घटना के सम्बन्ध में लिखित प्रतिवेदन दिया गया जिसके आधार पर कांड अंकित किया गया।दिनांक-01.03.2019 को मृतक के परिजन मृतक का फोटो लेकर ओ०पी० पर आये तथा ओ०पी० पर रखे गए कपडे एवं फोटो को देखकर मृतक की पहचान मुजीबुर्रहमान पिता अब्दुल सत्तार, साकिन देवना, थाना गवालपोखर, जिला उत्तर दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल) के रूप में किया गया।हत्या के सम्बन्ध में मृतक के परिजनों द्वारा बताया गया कि मृतक मुजीबुर्रहमान दिनांक-23.02.2019 को पंजीपाड़ा से अप्राथमिकी अभियुक्त गोविन्द कुमार मंडल पिता स्व० माहेश्वरी मंडल, साकिन धुरिया, थाना चौसा, जिला मधेपुरा (शराब तस्कर) का अवैध शराब लेकर चला था।घटना के अलोक में पुलिस अधीक्षक, पूर्णिया के निर्देशानुसार गठित विशेष टीम के सदस्यों द्वारा वैज्ञानिक अनुसन्धान के आधार पर त्वरित अनुसन्धान/छापामारी करते हुए अप्राथमिकी अभियुक्त गोविन्द कुमार मंडल पिता स्व० माहेश्वरी मंडल, साकिन धुरिया, थाना चौसा, जिला मधेपुरा (शराब तस्कर) को उनके गृह पते से गिरफ्तार किया गया, जो अपने स्वीकारोक्ति बयान में अपना दोष स्वीकार करते हुए अपने अन्य सहयोगी साथियों के साथ मिलकर भाड़े के विवाद को लेकर मृतक मुजीबुर्रहमान को गोली मारकर घटना को अंजाम देने की बात बताई।इनके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर घटना में संलिप्त अप्राथमिकी अभियुक्त धीरज यादव पिता बौकू यादव, साकिन बसगढ़ा, थाना उदाकिशुनगंज, मधेपुरा को मृतक के बोलेरो गाड़ी रजि० न०-WB-60G-2865 के साथ अप्राथमिकी अभियुक्त संजय कुमार उर्फ़ मुन्ना मेहता पिता जगदीश प्रसाद मेहता, साकिन-कलासन थाना चौसा, जिला मधेपुरा को घटना में प्रयुक्त आल्टो कार रजि०न०-BR-11AG-2040 के साथ गिरफ्तार करते हुए विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है, तथा शेष अपराधकर्मियों की गिरफ़्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम-गोविन्द कुमार मंडल पिता स्व० महेश्वरी मंडल साकिन धुरिया, थाना चौसा, जिला मधेपुरा (शराब तस्कर) धीरज यादव पिता बौकू यादव साकिन बसगढ़ा थाना उदाकिशुनगंज जिला-मधेपुरा के पास से (मृतक का बोलेरो गाड़ी रजि नं० WB-60G-2865 बरामद) संजय कुमार उर्फ़ मुन्ना मेहता पिता जगदीश प्रसाद मेहता साकीन कलासन, थाना चौसा, जिला मधेपुरा (के पास से घटना में प्रयुक्त आल्टो गाड़ी रजि० नं०-BR -11AG-2040 बरामद)
बरामदगी:-मृतक का बोलेरो गाड़ी-01, आल्टो कार-01, मोबाइल-02
प्राथमिकी:-भवानीपुर (अकबरपुर ओ०पी०) कांड सं-24/19 दिनांक-24.02.2019 धारा 302/ 201/120 (बी) भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट।