मैडम,मेरी शादी 10 साल पहले हुई थी।5 साल की एक बिटिया है।मैं आैर पति एक-दूसरे को बहुत प्यार करते हैं।लेकिन पिछले तीन महीने से पति का मुझसे लगाव खत्म सा हो रहा है।कारण ये है कि वे देर रात तक मोबाइल फोन पर चैटिंग करते रहते हैं।मुमकिन है कि उनका किसी अन्य लड़की से अफेयर शुरू हो गया है।पति के मोबाइल सेट में पासवर्ड है,इसलिए ये पता भी नहीं कर पा रही हूं कि वो किससे बात करते हैं।आप तो पुलिस हैं,सब-कुछ कर सकते हैं।प्लीज पता कीजिए,वो किसके साथ चैटिंग करते हैं।ये अनूठी मदद मांगने मकरोनिया निवासी एक युवती महिला थाना प्रभारी उमा आर्य के पास पहुंची।पीजी तक शिक्षित इस युवती का कहना था कि पति के माेबाइल फोन में सोशल साइट्स जैसे वॉट्स एप्प,फेसबुक बहुत पहले से अपलोड हैं।शुरुआत में सब-कु़छ सामान्य रहा।हालांकि उस दौरान पति इस तरह कई कई घंटे चैटिंग नहीं करते थे।लेकिन कुछ महीनों से उनकी चैटिंग की आदत लगातार बढ़ रही है।हालात ये हैं कि वे खाना खाने से लेकर बाथरूम तक जहां भी मौका मिलता है।चैटिंग में जुट जाते हैं।पत्नी का कहना है कि किसी से कोई इतनी बात तो तभी करता है जब उसका अफेयर हो।वर्ना कोई भी इतनी देर और रात में इस तरह से चैटिंग नहीं करता है। महिला के अनुसार उसके 10 साल से चले रहे मधुर संबंध मात्र तीन माह में खराब हो गई है।अगर जल्द ही पुलिस ने इस मामले में दखल नहीं दिया तो मेरी मैरिज लाइफ खतरे में पड़ जाएगी।युवती का कहना था कि मैडम मैं अपने पति का बहुत सम्मान करती हूं।इसलिए ये नहीं चाहती कि मेरी इस खोज-खबर की जानकारी उन्हें मिले।इसलिए आप उन्हें बगैर जानकारी दिए उस नंबर की जानकारी मुझे दे दें इधर महिला की इस मन:स्थिति को समझने के बाद टीआई आर्य ने कहा कि कोई समस्या नहीं है।आप ये सारी स्थिति एक आवेदन के रूप में एसपी ऑफिस में दें।ताकि वहां से उस नंबर की साइबर शाखा केे जरिए जानकारी निकाली जा सके।साथ ही समझाइश दी कि पति पर बेवजह संदेह नहीं करें।उन्हें शंका के बारे में बताएं।संभव है कि समस्या सुलझ जाए।गौर करे की टीआई आर्य के अनुसार सोशल मीडिया के कारण लोगों की जीवनचर्या में बहुत से बदलाव आए हैं।महिलाएं अमूमन इस तरह की शिकायतें लेकर आती हैं। ऐसे मामलों मे हम पति को बुलवाकर महिला का संदेह दूर करा देते हैं।जहां संदेह सही निकलता है।वहां समझाइश देकर इस तरह के मामले सुलझाने की कोशिश करते हैं।
रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर
Post Views: 224
Like this:
Like Loading...
Back to top button
error: Content is protected !!