
नवेंदु मिश्र
राँची – झारखंड के 15 जिले के डीइओ के खिलाफ राज्य सरकार ने कड़ी कार्रवाई की है. दरअसल इन जिलों के शिक्षा पदाधिकारी के अप्रैल के वेतन पर रोक लगा दी गयी है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक राजेश प्रसाद ने इस संबंध में पत्र जारी किया है. इसके मुताबिक सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. साथ ही तीन दिनों के अंदर नोटिस का जवाब देने को कहा गया है।सभी जिलों के डीइओ से पूछा गया- क्यों न की जाए कार्रवाई इन सभी जिलों के डीइओ से पूछा गया है कि क्यों नहीं आपके इस कार्य के लिए अनुशासनिक कार्रवाई शुरू की जाये? माध्यमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा जिलों को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि निदेशालय द्वारा शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर राशि उपलब्ध कराये जाने के बाद भी वेतन नहीं दिया गया. माध्यमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा सात अप्रैल को ही राशि आवंटन से संबंधित पत्र जिलों को भेज दिया गया था. 23 अप्रैल की शाम 5:00 बजे तक कोषागार से राशि की निकासी नहीं की गयी थी।
इन जिलों के डीइओ के वेतन पर रोक
जिन जिलों के शिक्षा पदाधिकारियों पर गाज गिरी है उनमें रांची, खूंटी,गुमला,लोहरदगा, पश्चिम सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला,पलामू,चतरा,रामगढ़, गिरीडीह,गोड्डा,जामताड़ा, पाकुड़ और साहिबगंज शामिल है।