अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

नीतीश सरकार बेपरवाही लापरवाही जिम्मेवारी के सारे पैमाने तोड़ चुके हैं:-सिंटू सिंह

बेगूसराय/निलेश कुमार, नितीश सरकार बेपरवाही लापरवाही जिम्मेवारी के सारे पैमाने तोड़ चुके हैं।यह बातें बेगूसराय सब लोग पार्टी के जिला अध्यक्ष सिंटू कुमार ने प्रेस रिलीज कर जानकारी दी उन्होंने कहा 15 साल बनाम 15 साल का ढिंढोरा पिटकर वर्चुअल रैली कर रही है।लोग यहां कोरोना महामारी से बिहार वासी जूझ रहे हैं लचर व्यवस्था के चलते लोगों की तड़प तड़प कर जान जा रही है। वही बाढ़ से बिहार के अधिकतर जिले प्रभावित हो चुके हैं लोग दोहरी मार झेल रहे हैं, त्राहिमाम में है।आम जनता की कोई सुध लेने वाला नहीं है।लेकिन बिहार सरकार का जल संसाधन मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, सहित पूरा मंत्री मंडल वर्चुअल रैली में लगी हुई है।यह न्याय प्रिया जनता को क्या बताना चाहते हैं, सृजन घोटाला कैसे किया, शिक्षा को कैसे भारत में सबसे नीचे पायदान पर ले आया, कैसे हमने स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट कर दिया, कि स्वास्थ्य कर्मी डॉक्टर ही सुरक्षित नहीं है।आम जनता की बात ही छोड़ दें, कैसे नल जल योजना में करोड़ों लूट हो रही है।कैसे खुलेआम अपराधी अपराध करके कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं।मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड का धब्बा किस साबुन से मिटायेंगे।ह्रदय हिन नीतीश सरकार, इनके अंदर की इंसानियत मानवता मर चुकी है।इनको आम जनता की नहीं, वोटों की चिंता है।अब लोकतंत्र जाग चुकी है, जिस तरह आपने, बाहर फंसे, बिहार वासी, मजदूर, छात्र, युवा, नौजवान, को इस कोरोना काल में, पूरे देश में बेज्जती करवाई, उसी तरह हम बिहार वासी आगामी विधानसभा चुनाव में मुंह तोड़ जवाब देंगे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!